उपमुख्यमंत्री ने किया सिंदखेडराजा के ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन
बुलढाणा उपमुख्यमंत्री ने किया सिंदखेडराजा के ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार, २१ मई को सिंदखेडराजा स्थित विविध ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन किया। पश्चात राजे लखोजी जाधव राजवाडा स्थित मां जिजाऊ के जन्मस्थल को भेंट देकर उनकी मूर्ति के सामने नतमस्तक हुए। इस समय उनके साथ जिले के पालकमंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगणे, विधायक किरण सरनाईक, नगराध्यक्ष सतीश तायडे, जिलाधिकारी एस. रामामूर्ति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री विसपुते, लखोजी जाधव के वंशज शिवाजी राजे जाधव, एड. नाझेर काझी आदि उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री पवार ने इस समय राजवाडा में पुरातत्व विभाग व्दारा शुरू विकास कार्य का भी अवलोकन किया।
राज्य पुरातत्व विभाग की सहायक संचालक जया वहाने इन्होंने राजवाडा में शुरू विविध विकास कार्य से उपमुख्य मंत्री पवार को अवगत किया। इस समय लखोजी राजे जाधव के वंशज शिवाजी राजे जाधव ने उपमुख्यमंत्री पवार को लखोजी राजे जाधव की प्रतिमा भेंट स्वरूप दी। प्रारम्भ में उपमुख्यमंत्री ने जिजाऊ सृष्टी को भेंट देकर मां जिजाऊ का अभिवादन किया। पश्चात मोति तालाब, काला कोट स्थित संग्रहालय व परिसर, सावकारवाडा, रंग महाल, नीलकंठेश्वर मंदिर, रामेश्वर मंदिर, राजे लखोजी जाधव का समाधि स्थल, पुतला बारव ऐसे ऐतिहासिक स्थलों को भेंट देकर संवर्धन व संरक्षण कार्य का अवलोकन कर, पवार ने दर्जेदार व पर्यटन बढ़ाने के लिए अनुकूल कार्य करने की सूचनाएं दी। रंगमहाल का अवलोकन करते समय उपमुख्यमंत्री ने इस्तेमाल किए जानेवाले साहित्य की जांच पडताल की तथा उपस्थित कामगारों के साथ चर्चा की। प्रारम्भ में जिजाऊ सृष्टी पर बनाए गए हेलिपैड पर उपमुख्यमंत्री पवार का स्वागत किया गया। इस समय राज्य व केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी, उपविभागीय अधिकारी भूषण अहीरे, तहसीलदार सुनील सावंत आदि उपस्थित थे।