कृषि कानून रद्द करने मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी ने खोला मोर्चा, TIME मैगजीन के कवर पर आंदोलन- हुए 100 दिन पूरे

कृषि कानून रद्द करने मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी ने खोला मोर्चा, TIME मैगजीन के कवर पर आंदोलन- हुए 100 दिन पूरे

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-05 13:47 GMT
कृषि कानून रद्द करने मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी ने खोला मोर्चा, TIME मैगजीन के कवर पर आंदोलन- हुए 100 दिन पूरे

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानून के विरोध में वंचित बहुजन आघाडी ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मोर्चा खोल दिया। इसी कड़ी में माजलगांव में कार्यकर्ता जुटे। शुक्रवार को वंचित बहुजन आघाडी ने धरना दिया। इस दौरान कृषि कानून का जमकर विरोध हुआ, सभी ने कानून रद्द करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि किसानों के लिए तीन नए कानून पेश किए गए हैं, जो बात तो सुधार की कर रहे हैं, लेकिन पर्दे के पीछे से इसका सीधा फायदा बड़ी कंपनियों को दिखता नजर आ रहा है। जिससे निजी कंपनियां जमकर मुनाफ़ा उठाएंगी, तो किसानों को इसका लाभ नहीं होगा। आंदोलन का नेतृत्व वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष धम्मानंद सालवे ने किया। इस मौके पर अंकुश जाधव, भारत तांगडे, लक्ष्मण जाधव, विठ्ठल पंडीत, प्रशांत बोराडे, शञुघ्न कसबे, संजय फंदे, बालासाहब गायसुमुद्रे, राजेश विघ्ने सहित साथी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News