विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट टुनामेंट आनंद उत्सव ट्राफी का शुभारम्भ
विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट टुनामेंट आनंद उत्सव ट्राफी का शुभारम्भ
डिजिटल डेस्क, झाबुआ। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कलेक्टोरेट स्पोर्टस झाबुआ के तत्वाधान मे 11 वा विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट टुनामेंट आनंद उत्सव ट्राफी का मॉ सरस्वती का पूजन कर विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री वीरेन्द्र सिंह इश्क्या सहित कृषि इलेवन तथा मिक्स इलेवन, पुलिस इलेवन ए-बी, होमगार्ड इलेवन, एमपीईबी इलेवन, नगरपालिका इलेवन, पटवारी इलेवन, फारेस्ट इलेवन के खिलाडी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रथम मैंच में कृषि इलेवन टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट पर 126 रन बनाए। इसी प्रकार बल्लेबाज रोहित ने 32 रन बनाए है जिसमे चौके 5 तथा छक्का एक, विजय डावर ने 27 रन बनाए है जिसमे छक्के 3 और चौका 1 लगाया है , महेन्द्र ने 25 रन, गेंदबाज श्री विकास चौहान, श्री विकास वर्मा तथा श्री गामड ने एक-एक विकेट लिया। मिक्स इलेवन ने 8 ओवर में 63 रन बनाए है। बल्लेबाज भूपेन्द्र मेडा ने 17 रन बनाए हैं। उन्होने एक चौंका तथा दो छक्के लगाए है। गेंदबाज श्री आशिष तथा श्री अमृत ने दो-दो विकेट लिए हैं। कृषि इलेवन टीम ने 63 रन बनाकर विजय हासिल की है। इसी प्रकार द्वितीय मैंच में पुलिस इलेवन-ए टीम ने 8 ओवर में 145 रन बनाए हैं। जिसमें बल्लेबाज श्री सुभाष ने 40 रन बनाए है जिसमें एक चौंका तथा 6 छक्के लगाए है, श्री रवि डावर ने 48 रन बनाए हैं। उन्होने 4 चौके तथा 5 छक्के लगाए है, श्री सुदर्शन ने 27 रन बनाए है। उन्होने चौके तथा छक्के 3-3 लगाए है। श्री राजेन्द्र ने 28 रन बनाए हैं। जिसमे 4 छक्के लागए है। गेंदबाज श्री प्रदीप, श्री राजेन्द्र, श्री शाहिद ने विकेट लिए हैं। पुलिस इलेवन ने 76 रन से मैंच को जीता है। होमगार्ड इलेवन टीम ने 8 ओवर में 69 रन बनाए हैं। बल्लेबाज श्री अभिषेक ने 41 रन बनाए है। जिसमे उन्होने 6 चौंके तथा 2 छक्के लगाए है। गेंदबाज श्री रवि तथा श्री हिमांशु ने दो-दो विकेट लिए है। तृतीय मैंच में एमपीईबी इलेवन टीम ने 8 ओवर में 50 रन बनाए है। बल्लेबाज श्री हेमन्त तथा श्री पंकज ने 12-12 रन बनाए है जिसमे श्री हेमन्त ने दो चौके तथा श्री पंकज ने दो छक्के लगाए हैं। गेंदबाज श्री प्रकाश ने तीन, श्री भुरालाल ने दो विकेट लिए हैं। नगरपालिका इलेवन टीम ने तीन ओवर में एक विकेट पर 51 रन बनाए हैं। बल्लेबाज श्री सुरज ने 31 रन बनाए है जिसमें तीन छक्के और पांच चौके लगाए हैं। श्री राहुल राणा ने 24 रन बनाए है जिसमे उन्होने चार छक्के लागाए है। गेंदबाज श्री बब्लू ने एक विकेट लिया है। नगरपालिका इलेवन टीम 9 विकेट से विजेता रही है। चतुर्थ मैंच में पटवारी इलेवन टीम ने 8 ओवन में 89 रन बनाए है। बल्लेबाज श्री विजय वसुनिया ने 35 रन बनाए है। उन्होने तीन छक्के और तीन चौके लगाए है। श्री रणजित बिलवाल ने 15 रन बनाए है। उन्होने दो छक्के लगाए है। श्री अनिल ने 20 रन बनाए है। उन्होने दो छक्के तथा एक चौका लगाया है। गेंदबाज श्री हिमांशु ने एक विकेट लिया है। पटवारी इलेवन टीम ने दो रन से विजय हासिल की है। कॉलेज इलेवन टीम ने 8 ओवन में 87 रन बनाए है। बल्लेबाज श्री हिमांशु ने 35 रन बनाए है। उन्होने तीन छक्के, तीन चौके लगाए है और श्री मुकेश ने 28 रन बनाए है। उन्होने चार छक्के लागए है। गेंदबाज श्री रणजीत बिलवाल ने दो विकेट तथा श्री लोकेन्द्र तथा श्री अजय ने एक-एक विकेट लिया है। पंचम मैंच में पुलिस इलेवन-बी टीम ने 8 ओवर में 164 रन बनाए है। बल्लेबाज श्री सुरेश ने 74 रन बनाए है। उन्होने 8 छक्के तथा 5 चौके लगाए है। श्री राहुल ने 64 रन बनाए है। उन्होने 7 छक्के और 2 चौके लगाए है। गेंदबाज श्री संदीप ने एक विकेट लिया है। पुलिस इलेवन टीम ने 40 रन से विजय हासिल की है। ट्राइवल मिक्स इलेवन टीम ने 8 ओवर में 124 रन बनाए है। बल्लेबाज श्री विनोद ने 54 रन बनाए है। उन्होने 8 छक्के लगाए है। श्री मोगरा ने 17 रन बनाए है। उन्होने दो छक्के लगाए है। श्री रूपम ने 13 रन बनाए है। उन्होने दो छक्के लगाए है। छटे मैंच में फारेस्ट इलेवन टीम ने 8 ओवर में 130 रन बनाए है। बल्लेबाज श्री योगेश डामोर ने 84 रन बनाए है। उन्होने 10 छक्के तथा 4 चौके लगाए है। इसी प्रकार श्री गोपाल ने 33 रन बनाए है और 5 छक्के लगाए है। गेंदबाज श्री महेन्द्र ने दो विकेट लिए है। एग्रीकल्चर इलेवन टीम के बल्लेबाज श्री लखन ने 46 रन बनाए है। उन्होने 6 छक्के और दो चौके लगाए है। श्री अश्विन ने 21 रन बनाए है और तीन छक्के लगाए है। गेंदबाज श्री दिलीप ने दो विकेट लिए है। फारेस्ट इलेवन टीम विजय रही है।