जयस्तंभ स्थित बैलजोड़ी स्मारक की तोड़फोड़

बुलढाणा जयस्तंभ स्थित बैलजोड़ी स्मारक की तोड़फोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-21 11:02 GMT
जयस्तंभ स्थित बैलजोड़ी स्मारक की तोड़फोड़

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. स्थानीय जयस्तंभ चौक में स्थित बैलजोड़ी स्मारक की १८ अप्रैल की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ करने की घटना १९ अप्रैल की सुबह उजागर हुई। विदर्भ समेत बुलढाणा जिला कपास उत्पादक के रूप में विख्यात है। कुछ वर्ष पश्चात परिसर की कपास बऱ्हाणपुर को बिक्री के लिए जाता था। इसी के चलते शहर व परिसर के किसान अपनी बैलगाड़ियां लेकर स्थानीय जयस्तंभ चौक में एकत्रित होते थे। इसी स्थल से सुरक्षितता के उद्देश्य से एक कतार में बऱ्हाणपुर के लिए निकलते थे। इन्हीं यादों को संभालकर रखने हेतु पूर्व नगरसेवक दत्ता काकस ने स्व खर्च से जयस्तंभ चौक में डेढ़ लाख रुपये खर्च कर एक बैलजोड़ी व पानी की हौद का निर्माण किया था। इस स्मारक का उद्घाटन १२ दिसंबर २०१५ को किया गया था। किंतु १८ अप्रैल की रात अज्ञात व्यक्ति ने जेसीबी की सहायता से इस स्मारक को उद्ध्वस्त किया है। मामले में अबतक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News