जिला पंचायत उपाघ्यक्ष से मुलाकात कर राशि दिलाये जाने की मांग।
भू-अधिग्रहण का मुआवजा नही मिलने से परेशान ग्रामीण जिला पंचायत उपाघ्यक्ष से मुलाकात कर राशि दिलाये जाने की मांग।
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सतना-पन्ना रेलवे लाइन खण्ड के अंतर्गत बड़ागांव के ग्रामीणों को भू-अधिग्रहण मुआवजा राशि का भुगतान प्राप्त नही हुआ है, मुआवजा राशि के लिये जगह-जगह भटक रहे बड़ी संख्या में ग्रामीण आज जिला पंचायत पहँचे। जहां पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह परमार से उन्होंने मुलाकात की तथा बताया कि उनकी जमीन का रेल्वे लाइन के लिये भू-अधिग्रहण रेल्वे द्वारा कर लिया गया परंतु मुआवजा राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। ग्रामीणों की समस्या पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा गंभीरता दिखाते हुये अनुविभागीय राजस्व पन्ना से बातचीत करते हुये ग्रामीणों की समस्या को अवगत कराया गया तथा समस्या का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण किये जानें की मांग रखी है। जिस पर अनुविभागीय राजस्व पन्ना ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के लिये आश्वस्त किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष से मुलाकात पहुंचे ग्रामीणों में रंगीलाल चौधरी, कलुआ चौधरी, चुनुव चौधरी, रामदुलारे चौधरी, राम किशोर चौधरी, सुन्दर चौधरी, चिंता चौधरी, नत्थू चौधरी, लुढक़ीबाई, नत्थीबाई, भूपत, कल्लूबाई, सुरेश, प्रकाश, कमलेश, गेन्दाबाई, रामकिशोर, चिंरोजी, अशोक, सुनील, हीरालाल, विष्णु, मुकेश, बालकेश चौधरी आदि शामिल है।