नवजात का शव घर ले जाने ढाई हजार रुपए की मांग, बस से ले जाना पड़ा शव

शहडोल नवजात का शव घर ले जाने ढाई हजार रुपए की मांग, बस से ले जाना पड़ा शव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-14 09:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जैतपुर अंतर्गत ग्राम बदलभद्रपुर (गाढ़ाघाट) निवासी धर्मेंद्र केवट को 58 दिन के नवजात का शव बस में ले जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि शिशु विधान केवट का जन्म 14 नवंबर को घर पर होने के बाद सांस लेने में तकलीफ थी। 15 नवंबर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां लगातार इलाज के बाद भी 13 दिसंबर की सुबह मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद शव घर तक ले जाने के लिए पहले 108 में फोन लगाकर वाहन की व्यवस्था करने कहा। वहां से मदद नहीं मिलने के बाद जिला अस्पताल के बाहर शव वाहन का नंबर देखकर फोन लगाया तो ढाई हजार रुपए की मांग की गई। इतने पैसे का इंतजाम नहीं होने के कारण बस से शव ले जाकर घर पहुंचे।
 

Tags:    

Similar News