5 जिला पंचायत, 39 जनपद सदस्यों एवं 133 सरपंचों के भाग्य का फैसला आज
कटनी 5 जिला पंचायत, 39 जनपद सदस्यों एवं 133 सरपंचों के भाग्य का फैसला आज
डिजिटल डेस्क, कटनी। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 8 जुलाई को जनपद पंचायत बहोरीबंद एवं रीठी में मतदान होगा। दोनों जनपद पंचायतों में पांच जिला पंचायत सदस्यों, 39 जनपद पंचायत सदस्यों, 133 सरपंचों एवं 566 पंचों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो जाएगा। प्रशासन स्तर पर मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार को मतदान दलों को पोलिंग बूथों में रवाना किया गया। मतदान दलों की रवानगी के लिए प्रशासनिक अमला दिन भर मुस्तैद रहा। शुक्रवार को सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। दोनों जनपद पंचायतों में दो लाख, 48 हजार, 532 मतदाता गांव की सरकार चुनेंगे।
मतदाताओं की स्थिति
जनपद पंचायत पुरुष महिला अन्य कुल मतदाता बहोरीबंद 76752 75003 14 151771 रीठी 48734 48023 04 967611043 निर्विरोध, खाली रह गए 24 पद दोनों जनपद पंचायतों में दो सरपंच, 1043 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं। बहोरीबंद में एक सरपंच एवं 679 पंच निर्विरोध रहे। यहां पंच के 24 पदों पर कोई नामांकन दाखिल करने वाला नहीं था। इसी तरह रीठी में भी 364 पंच निर्विरोध हो चुके हैं।
दो क्षत्रों पर सबकी नजर
जिला पंचायत के दो क्षेत्रों पर सभी की नजर लगी है। पंचायत चुनाव भले ही दलीय आधार पर नहीं हो रहे लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने से क्षेत्र क्रमांक दो एवं क्षेत्र क्रमांक 9 पर सभी की निगाहें टिकी हैं। क्षेत्र क्रमांक दो भी अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। इसलिए वार्ड नंबर 9 का महत्व अधिक बढ़ गया है। इन दो वार्डों से जो भी प्रत्याशी जीतेगा, अध्यक्ष के लिए वही दावेदारी करेगा। इन दोनों क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान होना है।
बहोरीबंद में कंट्रोल रूम स्थापित
जनपद क्षेत्र बहोरीबंद में 08 जुलाई को मतदान के लिए कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है। एसडीएम बहोरीबंद के आदेश पर जनपद पंचायत कार्यालय बहोरीबंद के सभाकक्ष में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का संपर्क दूरभाष नंबर 9174389221 है। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी एच.एस.धुर्वे प्रभारी तहसीलदार एवं सहायक नोडल अधिकारी ऋषि गौतम नायब तहसीलदार को नियुक्त किया जाकर तीन पालियों में अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर ने किया रीठी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा
गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने जनपद निर्वाचन क्षेत्र रीठी के विभिन्न ग्रामों में मतदान के पूर्व की आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया। श्री मिश्रा ने जनपद क्षेत्र रीठी के ग्राम देवगांव, बिलहरी, कैमोरी, जालासुर एवं अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार विजय द्विवेदी, सीईओ जनपद ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।
प्रेक्षक एवं जिपं सीईओ ने किया निरीक्षण
गुरुवार को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शैलेंद्र खरे एवं निर्वाचन प्रभारी व सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे ने विकासखंड रीठी स्थित शासकीय मॉडल विद्यालय पहुंच कर मतदान कर्मियों को वितरित की जा रही मतदान सामग्री एवं प्रक्रिया का जायजा लिया गया। श्री गोमे ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक आहूत कर मतदान केंद्रों पर की जाने वाली आवश्यक तैयारियों की जानकारी के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम प्रिया चंद्रावत एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।