एसआई श्रीराम दुबे की मौत ,गृहग्राम बगदरी में गार्ड आफ आनर के साथ दी अंतिम विदाई
भोपाल में डियूटी के दौरान चाकू के हमले से हुए थे घायल एसआई श्रीराम दुबे की मौत ,गृहग्राम बगदरी में गार्ड आफ आनर के साथ दी अंतिम विदाई
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर। भोपाल के एमपी नगर क्राइम ब्रांच परिसर में 7 अगस्त को एक इंजीनियरिंग छात्र द्वारा चाकू से किए गए हमले में दिवंगत एसआइ श्रीराम दुबे का शनिवार को उनके गृहग्राम बगदरी में अंतिम संस्कार किया गया। उनका शव शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे भोपाल से बगदरी गांव लाया गया था। शनिवार को पुलिस बल ने गार्ड आफ आनर के साथ दुबे को अंतिम विदाई दी। दुबे के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र सत्यम दुबे ने मुखाग्नि दी। इस दौरान बगदरी, बीतली सहित आसपास के गांव से आए लोग भी मौजूद रहे।दिवंगत एसआइ दुबे ने शासकीय सेवा की शुरूआत होमगार्ड सैनिक के रूप में की थी। इसके बाद वह आरक्षक, प्रधान आरक्षक होने के बाद फिर कार्यवाहक एसआइ बने। दुबे के दो बेटे और एक बेटी है, वह करीब 35 वर्षों से भोपाल में ही रहते थे। उन्होंने वहीं पर पढ़ाई करते हुए शासकीय सेवा में प्रवेश लिया था। शनिवार की सुबह जब दुबे की अंतिम यात्रा निकली तो बगदरी के साथ ही आसपास गांव से भी लोग पहुंचे। बरमान चौकी के बल सहित पुलिस लाइन से आए बल ने दिवंगत एसआइ को गार्ड आफ आनर के साथ सलामी देकर विदाई दी।
ट्रैफिक में पदस्थ एसआइ श्रीराम दुबे बीती 7 अगस्त को भोपाल के क्राइम ब्रांच परिसर में ड्यूटी दे रहे थे इसी दौरान उन्होंने नो पार्किंग में खड़ी एक कार पर चालानी कार्रवाई की तो इससे खफा होकर इंजीनियरिंग छात्र हर्ष मीणा 27 वर्ष ने एसआइ के पेट में चाकू मार दिया। शुक्रवार की रात उनका निधन हो गया। मामले में अब भोपाल पुलिस आरोपित पर हत्या की धारा बढ़ाने कार्रवाई कर रही है।