बकिया बांध में डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

सतना बकिया बांध में डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-11 08:36 GMT
बकिया बांध में डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

डिजिटल डेस्क सतना  । रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत ग्राम रूपौली से 7 जनवरी को घर से निकले रजनीश तिवारी पुत्र निषेश्वर तिवारी 27 वर्ष की लाश सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे बकिया बांध के गेट नंबर 6 के पास मिल गई, जिसके बाद सर्चिंग अभियान समाप्त हो गया। गौरतलब है कि रजनीश चार दिन पहले घर से स्कूटर पर निकला था, मगर शाम तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने चोरहटा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। इसके अगले ही दिन युवक की गाड़ी कोटर थाना क्षेत्र में बकिया बांध के किनारे मिल गई, तब पुलिस ने उसके बांध में छलांग लगा कर आत्महत्या करने की आशंका। जबलपुर से बुलाई गई टीम एसडीआरएफ  को बुलाकर तलाश शुरू कराई मगर दो दिन चली सर्चिंग बेनतीजा रही। लिहाजा जबलपुर से  एनडीआरएफ  का दस सदस्यीय दस्ता बुलाया गया, जिसने सोमवार सुबह खोज प्रारंभ कर दी। इसी दौरान बांध के निचले हिस्से में युवक की लाश मिल गई। मृतक की गुमशुदगी चोरहटा थाने में दर्ज थी ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिस ने ही आगे की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया। अभी तक युवक के बांध में छलांग लगाकर जान देने की वजह सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News