छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रस्ताव अपलोड करने की तिथि निर्धारित
पन्ना छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रस्ताव अपलोड करने की तिथि निर्धारित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत सत्र 2022-23 के कक्षा 9वीं के नवीन और कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के लिए नवीनीकरण के प्रस्तावों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन करवाने के लिए पोर्टल गत 20 जुलाई से खुल गया है। जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक ने संस्था प्रमुखों से कहा है कि छात्रों और नवीनीकरण के लिए पात्र छात्रों के खाता नंबरए आधार नंबर और मोबाइल नंबर जो राष्ट्रीयकृत बैंक खाते से लिंक होए इनमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न होए इत्यादि का संकलन कर छात्रों के माध्यम से एनएसपी पोर्टल पर समय सीमा में शत प्रतिशत पंजीयन करवाएं। पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन से कोई छात्र वंचित न रहेए इसलिए कार्य को प्राथमिकता के साथ संपादित करने के लिए कहा गया है। पोर्टल पर प्रस्ताव अपलोड करने की समय सारणी भी निर्धारित की गई है। जिसके तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 30 सितम्बरए संस्था स्तर से सत्यापन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर और जिला स्तर से नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।