दन्तेवाड़ा : संपर्क सैल में कलेक्टर दीपक सोनी से नक्सल प्रभावित मारजुम के ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्या
दन्तेवाड़ा : संपर्क सैल में कलेक्टर दीपक सोनी से नक्सल प्रभावित मारजुम के ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्या
डिजिटल डेस्क, दन्तेवाड़ा।, 11 अगस्त 2020 कलेक्टर श्री दीपक सोनी से जिला कार्यालय में स्थापित संपर्क सैल में जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत मारजुम, जनपद पंचायत कटेकल्याण के सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणों ने मुलाकात कर अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होनें बताया कि उनके गांव के तीन पाराओं भीमापारा, हुर्रापारा एवं आवारापारा में बिजली उपलब्ध नहीं है, जबकि इन पाराओं की कुल जनसंख्या लगभग 600 व्यक्ति है। जहां हम वर्षो से अंधेरों में रह रहे हैं, बारिश के दिनों में यहां के हालात और बदतर हो जाते है, जिससे हमें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अचानक ही कई दुर्घटनाएं भी हो जाती है। जिससे हमारी जान जोखिम में रहती है। हमारे द्वारा पदाधिकारियों को इस समस्या के लिए आवेदन भी दिया जा चुका है पर अभी तक किसी ने भी हमारी समस्याओं को नहीं समझा और न ही हमारी समस्या को समाधान किया गया। जिसे सुनकर कलेक्टर श्री सोनी ने विद्युत विभाग को इन गांव के पाराओं में तत्काल बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। जिससे ग्रामीणों में आशा की किरण जाग गयी है। इसके पहले भी संम्पर्क सैल के माध्यम से लोगों को अपनी समस्या से निजात मिला है। साथ ही इसके माध्याम से आने वाले आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। सम्पर्क सैल में आवेदन करने के लिए 93027-06669 पर फोन किया जा सकता है।