दन्तेवाड़ा : जिले में 7500 वर्गफुट तक की रिक्त शासकीय नजूल भूमि की जानकारी

दन्तेवाड़ा : जिले में 7500 वर्गफुट तक की रिक्त शासकीय नजूल भूमि की जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-23 09:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, दन्तेवाड़ा। 23 सितम्बर 2020 तहसील दंतेवाड़ा में कुल खसरा संख्या 03 कुल रकबा 4.876 हेक्टेयर, गीदम में रिक्त शासकीय नजूल भूमि उपलब्ध नहीं है तथा तहसील बड़ेबचेली में कुल खसरा संख्या 11 कुल रकबा 12.446 हेक्टयेर रिक्त है। इस प्रकार जिले में कुल खसरा नंबर संख्या 14 कुल रकबा 17.122 हेक्टयेर की शासकीय नजूल भूमि रिक्त है तथा वर्तमान में किसी भी विभाग को आबंटित नहीं है न ही किसी प्रकार का कब्जा है। उक्तानुसार रिक्त भूखंडो का, लोकबाधा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुविधा लोकप्रयोजन, पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सुरक्षित रखने की आवश्यकता न होने एवं विकास योजना के अनुरूप होने की स्थिति में आबंटन किया जाना है साथ ही कंडिका 08 अनुसार शासन के सभी विभागों को भूमि आबंटित तभी किया जब उनके पास उक्त भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु पर्याप्त आबंटन उपलब्ध हो, जिससे कि संबंधित विभाग द्वारा उन्हें अतिक्रमण से बचाया जा सके। रिक्त शासकीय नजूल भूमि की भविष्य में आवश्यकता के संबंध में प्रस्ताव दिनांक 25 सितम्बर तक इस कार्यालय में प्रस्तुत की जानी है। साथ ही इसका अवलोकन जिले के वेबसाइट dantewada.nic.in में भी किया जा सकता है।

Similar News