दबंग नवनिर्वाचित सरपंच एवं स्कूल शिक्षक का आतंक
पन्ना दबंग नवनिर्वाचित सरपंच एवं स्कूल शिक्षक का आतंक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नवनिर्वाचित दबंग सरपंच और स्कूली शिक्षक चंद्रशेखर लोध खोरा कन्या विद्यालय में पदस्थ ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दूसरी पंचायत नारायणपुरा में महिला विधवा आशा सुपरवाइजर के घर 50-60 लोगों के साथ ट्रैक्टर में भरकर निर्माणाधीन बाउंड्री वाल गिराने लगे एवं उसके परिवार के ऊपर हमला बोल दिया। जिसमें उन्होंने मौके पर निर्माणाधीन कार्य को ध्वस्त कर दिया एवं महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसके परिवारजनों को भी बेरहमी से पीटा गया। महिला द्वारा तुरंत ही डायल १०० को काल लगाया गया। जिसमें सम्पर्क न होने के कारण महिला द्वारा तुरंत ही थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर कुमार बैगी को इसकी सूचना फोन के माध्यम से दी गई और वस्तु स्थिति से थाना प्रभारी को अवगत कराया कि 50-60 लोग ट्रैक्टर में भरकर आए हैं और हमारे साथ मारपीट कर रहे हैं और हमारी दीवाल भी गिरा दी है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने तुरंत ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे और महिला एवं महिला परिवार जनों की जान माल की सुरक्षा की। आशा सुपरवाइजर रुकमणी प्रजापति ने बताया कि मैं अपनी जमीन पर बाउंड्री वाल एवं शौंचालय का निर्माण करवा रही थी जिसकी मेरे पास विधिवत अनुमति अजयगढ़ तहसील द्वारा दी गई थी। यह मेरी पैतृक जमीन है जिस पर मैं निर्माण करा रही थी पर नवनिर्वाचित दबंग सरपंच द्वारा एवं स्कूली शिक्षक दबंगई दिखाते हुए जबरन मेरी जमीन को अपना बताते हुए मेरी दीवाल को 50-60 असामाजिक तत्वों के साथ निर्माणाधीन कार्य को ध्वस्त किया गया तथा मेरे एवं मेरे परिवारजनों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। जिसकी शिकायत मैंने धरमपुर थाना प्रभारी से फोन पर दी। उनके द्वारा मौके पर आकर मेरी एवं मेरे परिवार की सुरक्षा की गई एवं इसके बाद तुरंत ही धरमपुर थाना पहुंचकर मैंने अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस घटना में मुझे, मेरे पिता, मेरी भाभी एवं मेरी माता जी को गंभीर चोटें आई हैं।