होली मिलन समारोह में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
भदोही होली मिलन समारोह में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भदोही। बरनवाल सेवा समिति भदोही की ओर से रविवार को नगर के चौरी रोड पर स्थित तुलसी उद्यान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर सभी ने एक-दुसरे को अबीर लगा कर पर्व की बधाई दी। समारोह में गीत-संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समारोह में गीत-संगीत की धुन पर युवा जमकर डांस किए। अपने बेहतरीन डांस की प्रस्तुति देकर उन्होंने सभी का मनमोह लिया। बच्चों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कपल डांस, ड्रामा, बच्चों का गेम, म्यूजिकल चेयर, कव्वाली आदि प्रस्तुति को देखकर उपस्थित पुरुषों, महिलाओं व बच्चो ने जम कर आनंद लिया। समारोह में शामिल होने के लिए बरनवाल समाज की महिलाएं और पुरुष शाम पांच बजे से तुलसी उद्यान में पहुंचना शुरू कर दिए थे। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बरनवाल सेवा समिति अध्यक्ष दीनानाथ बरनवाल, अखिल भारतीय बरनवाल वैश्य महासभा के अरविंद गांधी व निवर्तमान विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बरनवाल सेवा समिति भदोही के अध्यक्ष सुनील कुमार बरनवाल ने कहा कि होली अंहकार पर करुणा प्रेम के जीत का प्रतीक है। होली एक ऐसा पर्व है कि गिले शिकवे भूल कर लोग एक-दूसरे से गले मिलते है। समारोह में शामिल महिलाओं और पुरुषों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। साथ ही समारोह के अंत तक लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ लेते रहे।
इस कार्यक्रम के समिति द्वारा वीनीत बरनवाल को
बधाई दी और कहा आप ने जो बरनवाल समाज को जोड़ कर चलने की जो बीड़ा उठाई समाज के लिए एक अच्छा संदेश रहा
विनीत बरनवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा इस कार्यक्रम मे आपने जो आकर कीमती समय दी हम समिति के तरफ आभार व्यक्त करते है
इस मौके पर पीयूष बरनवाल, रीना बरनवाल, पंकज बरनवाल
रुपेश बरनवाल आलोक बरनवाल
, , आशुतोष बरनवाल, मनोहर बरनवाल, शिल्पी बरनवाल, पूजा बरनवाल, नूतन बरनवाल, रंजना बरनवाल, अन्नू बरनवाल,
दीपक बरनवाल, अंकित बरनवाल, विपुल बरनवाल, नितिन बरनवाल, बबलू बरनवाल, आशीष बरनवाल,
अरविंद बरनवाल, मयंक बरनवाल, प्रतिक बरनवाल, लक्की बरनवाल, विशाल बरनवाल, अंकुर बरनवाल,
प्रीति बरनवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।