जिलाधिकारी कार्यालय में इकट्ठा हुई इच्छुकों की भीड़

बुलढाणा जिलाधिकारी कार्यालय में इकट्ठा हुई इच्छुकों की भीड़

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-25 11:26 GMT
जिलाधिकारी कार्यालय में इकट्ठा हुई इच्छुकों की भीड़

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा | जिले के आठ नगर परिषदों के प्रारूप प्रभाग रचना पर १४ मई तक आपत्ति एवं सूचना मंगाई गई थी। उस अनुसार आपत्ति व सूचना पर सुनवाई हेतू २३ मई को जिलाधिकारी कार्यालय में इच्छुकों की भीड़ इकट्ठी हुई थी। आपत्तियों पर जिलाधिकारी एस. रामामूर्ति के समक्ष सुनवाई ली गई। सुबह ११ बजे शुरू हुई सुनवाई में जलगांव जामोद नप, पश्चात मलकापुर, बुलढाणा, देऊलगांव राजा ऐसे क्रम से सुनवाई की गई। प्रभाग रचना पर आपत्ति जतानेवाले राजनीतिक कार्यकर्ता, पूर्व पार्षद, पदाधिकारियों ने उनकी तथा नप की ओर से मुख्याधिकारी व स्थापत्य अभियंता ने पक्ष रखा। देर तक यह प्रक्रिया शुरू रही। इसी के चलते जिलाधिकारी कार्यालय में पूर्व पार्षद, भावी पार्षद, राजनीतिक दल के नेताओ ने भीड़ की थी। बुलढाणा जिले के ९ नगर परिषदों का समयावधि जनवरी माह में समाप्त हुई। अब सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार राज्य चुनाव आयोग ने प्रभाग रचना कार्यक्रम नए सिरे से हाथ में लिया है। चिखली नप की सीमा वृध्दि होने से नए सिरे से प्रभाग रचना करना है। इससे चिखली छोड़ अन्य ८ नप की प्रभाग रचना पर विगत १० से १४ मई दरमियान नागरिकों से आपत्ति, सूचनाएं मंगाई गई थी। बुलढाणा, मलकापुर में सबसे अधिक अर्थात प्रति ११ ऐसे कुल २२ आपत्ति प्राप्त हुई। मेहकर, देऊलगांव राजा व खामगांव में प्रति ४ मिलाकर १२, शेगांव में ५ व जलगांव जामोद में केवल एक ही आपत्ति प्राप्त हुई है। नांदुरा में एक भी आपत्ति प्राप्त नहीं हुई।

सात नप पर हुई सुनवाई

इस पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार बुलढाणा, देऊलगांव राजा, मेहकर व मलकापुर के आपत्तियों पर १८ मई तथा शेगांव, जलगांव जामोद, खामगांव की आपत्ति पर १९ मई को सुनवाई होनी थी। किंतु जिलाधिकारी शासकीय कार्य से दिल्ली जाने से २३ मई को सात नप की सुनवाई का नियोजन किया गया था। कुल ४० आपत्ति होने से जिलाधिकारी परिसर में भीड़ जमा हुई थी।

Tags:    

Similar News