करंट से युवक की मौत पर मां-बेटी के खिलाफ अपराध दर्ज
सतना करंट से युवक की मौत पर मां-बेटी के खिलाफ अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, सतना। सिंहपुर थाना अंतर्गत पुरषोत्तमपुर में करंट लगने से युवक की मौत के मामले में मां-बेटी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि बीते 17 अगस्त की सुबह बेबी पति कमलेश तिवारी और उसकी बेटी साक्षी तिवारी अपने घर की लाइट बनवाने के लिए पड़ोस में रहने वाले सनिल पुत्र कुंजबिहारी तिवारी 24 को बुलाकर ले गईं, जबकि वह प्रशिक्षित अथवा अधिकृत विद्युत कर्मचारी नहीं था। तकरीबन सवा 11 बजे जब युवक तार की गड़बड़ी ठीक कर रहा था, तभी करंट लग गया और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह खबर लगते ही परिजन तुरंत उसे नागौद सिविल अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
जांच के बाद कायमी:-
युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजन और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए गए, जिसमें प्रारंभिक साक्ष्य मिलने पर मां-बेटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं। वहीं तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार पुरषोत्तमपुर में पेट्रोलिंग कर रही है।