डकैती की तैयारी कर रहे आरोपियों को अपराध शाखा की टीम ने धर दबोचा
शेगांव डकैती की तैयारी कर रहे आरोपियों को अपराध शाखा की टीम ने धर दबोचा
डिजिटल डेस्क, शेगांव. पुलिस अधीक्षक बुलढाणा ने जिले में अपराध कम करने को लेकर किए उपाय योजना से जिले में प्रभावी गस्त कर कानूनी कार्रवाई करने की विशेष मुहिम शुरू करने के आदेश दिए हैं। उसके अनुसार पुलिस निरीक्षक बलीराम गीते, स्थानीय अपराधा शाखा के मार्गदर्शन में बुलढाणा जिले में मुहिम अंतर्गत कार्रवाई करने के आदेश स्थानीय अपराध शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी को दिए। स्थानीय अपराध शाखा की टीम पुलिस थाना शेगांव शहर की हद में अवैध धंधे खोज कर कार्रवाई करने एवं मालमत्ता के अपराध उजागर करने गस्त करने के दौरान शेगांव से वरवट बकाल मार्ग पर भारत गैस गोदाम समीप अंधेरे में एक वाहन क्र. एमएच ४८ एम ८७९९ की लाईट बंद कर खड़ा था। उस वाहन के बगल एक दुपहिया वाहन क्र. एमएच २८ बी डी ५८४४ थी। उस पर बैठे दो लोग अंदर बैठे व्यक्ति से बात करते नजर आए।
इनके पास से 7 लाख की सामग्री बरामद }उस वाहन को देख पुलिस दस्ते को संदेह आने पर दो पंचों के समक्ष बात करने पर एक का नाम विशाल गोपाल इंगले (२३) निवासी पारंबी तहसील मुक्ताईनगर, जिला जलगांव, निलेश मधुकर धामोडे (३४) निवासी कु-हा तहसील मुक्ताईनगर जिला जलगांव, परमेश्वर रघुनाथ भोलांगर (२१) निवासी काकोडा तहसील मुक्ताईनगर जिला जलगांव, भूषण प्रभाकर चांडक (२१) निवासी कु-हा तहसील मुक्ताईनगर जिला जलगांव, आरीफ फरीद तडवी (२४) निवासी जोंधनखेडा तहसील मुक्ताईनगर जिला जलगांव, प्रथमेश सुरेश चोपडे (२१) निवासी कु-हा मुक्ताईनगर जिला जलगांव, मुफीस अहमद (३४) निवासी सराईपुरा जलगांव जा, अवधेश रामेश्वर पवार (२३) निवासी वाडी जलगांव जा, इन सभी की एवं वाहन की तलाशी लेने पर लाल मिरची पुडी की पॉलीथीन, सफेद रंग की दस फुट लंबी रस्सी, तांबे के डिब्बे रंग, धातु के गोल ५० सिक्के, दो लकड़ी डंडे, एक लोहे की तलवार, एक लोहे की चाकू, छूरा, एक कांच की नली में द्रव्य सदृष्य लाल रंग का पदार्थ, १२ मोबाइल फोन, नगद १५०० रूपए, चार पहिया वाहन क्र. एमएच ४८ एम ८७९९, दुपहिया वाहन क्र. बी डी ५८४४, ऐसा कुल कीमत लगभग ७,१०,४५० रूपयों का पंचाें समक्ष सामग्री जब्त की गई। सभी आरोपी मिलकर शेगांव शहर में लूटपाट करने के इरादे से डकैती करने की पूर्व तयारी में समक्ष मिले।
उक्त सभी के खिलाफ शहर पुलिस ने धारा ३९९, ४०२ भादंवि समेत धारा ४, २५ के तहत अपराध दर्ज किया है। इन आरोपियों में से भूषण प्रभाकर चांडक पर इसके पूर्व भी डकैती की पूर्व तैयारी के अपराध दर्ज है। आरोपी अवधेश पवार के खिलाफ बहुत से अपराध दर्ज हैं। बुलढाणा जिले की जनता को आवाहन किया जाता है कि मालमत्ता संबंधित अपराध करने वाले व्यक्ति की जानकारी होने पर स्थानीय अपराध शाखा बुलढाणा को बताएं।
कार्रवाई में इनका समावेश
यह कार्रवाई अरविंद चावरिया पुलिस अधीक्षक बुलढाणा, श्रवन दत्त एस अपर पुलिस अधीक्षक खामगांव, बजरंग बनसोडे अपर पुलिस अधीक्षक बुलढाणा के मार्गदर्शन में बलीराम आर गीते पुलिस निरीक्षक स्थानीय अपराध शाखा, अमित वानखडे, मनिष गावंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक, स्थागुशा बुलढाणा पुउपनि निलेश शेलके, श्रीकांत जिंदमवार स्थागुशा बुलढाणा, पुउपनि नितीन इंगोले, पुलिस थाना शेगांव शहर, पुलिस अमलदार गणेश पाटिल, गजानन गोरले, राहुल बोर्डे स्थागुशा एवं पुलिस अमलदार पुहेकां गजानन वाघमारे, गणेश वाकेकर, राहुल पांडे पुलिस थाना शेगांव शहर ने की है।