गांव के पास चल रहा था क्रिकेट सट्टा अड्डा, पुलिस ने माल सहित दबोचा
गांव के पास चल रहा था क्रिकेट सट्टा अड्डा, पुलिस ने माल सहित दबोचा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौदा में एक क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर नागपुर के क्रिकेट बुकी संजय सुरेश आगेसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बुकी से 43 मोबाइल, एलसीडी टीवी, लैपटाॅप, सेटअप बाॅक्स व अन्य सामान सहित करीब 1,69,400 रुपए का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने मौदा के वड़ोदा परिसर में जगनाडे हाल के पास की। संजय यहां किराए का कमरा लेकर क्रिकेट सट्टा अड्डा चला रहा था। उसका खुद का बड़ा नेटवर्क है। वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच चले रहे क्रिकेट मैच के मुकाबले पर खायवाली कर रहा था।
रंगेहाथ पकड़ा गया आरोपी
उस समय वह मैच पर खायवाली कर रहा था। पुलिस ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। क्रिकेट बुकी संजय ने पुलिस को बताया कि, वह भारत-न्यूजीलैंड मैच पर लाइन मशीन में बेसिक मोबाइल फोन व रिकाॅर्डर के माध्यम से ग्राहकों से खायवाली कर रहा था। आरोपी के कमरे से क्रिकेट सट्टे से जुड़ा माल जब्त किया गया है। आरोपी संजय पर मौदा थाने में धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, कन्हान विभाग के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी पुज्जलवार के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार के नेतृत्च में उप-निरीक्षक सचिन मत्ते, सहायक फौजदार लक्ष्मीप्रसाद दुबे, हवलदार सूरज परमार, नीलेश बर्वे, पुलिस नायब शैलेश यादव, सिपाही प्रणय बनाफर, वीरेंद्र नरड, सत्यशील कोठारे ने कार्रवाई में सहयोग किया।
वड़ोदा में किराए से लिया था कमरा
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन वन-डे सीरीज के अंतिम भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले पर नागपुर का एक क्रिकेट बुकी खायवाली कर रहा है। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और सहयोगियों के साथ मौदा पहुंचे। मौदा में क्रिकेट बुकी संजय आगेसर एक मकान में क्रिकेट सट्टा अड्डा चला रहा था। यह अड्डा चलाने के लिए उसने 8 माह पहले मौदा के वड़ोदा के जगनाडे हाॅल के पास आकाश मुरलीधर देशमुख के मकान का कमरा किराए से ले रखा था। आरोपी संजय सुरेश आगेसर (28), छापरू नगर चौक, लकड़गंज, नागपुर निवासी के कमरे में पुलिस ने छापा मारा।