काउंसलर बोले न हों परेशान,शांति से करें पढ़ाई

चार हजार से अधिक छात्र देंगे पूरक परीक्षा काउंसलर बोले न हों परेशान,शांति से करें पढ़ाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-01 12:09 GMT
काउंसलर बोले न हों परेशान,शांति से करें पढ़ाई

डिजिटल डेस्क,सिवनी। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में कई विषयों में विद्यार्थी एक या दो विषय में फेल कर दिए गए हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में पूरक प्राप्त विद्यार्थी जून से अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा दे सकते हैं। ऐसे में विद्यार्थी पूरक परीक्षा और रूक जाना नहीं योजना के तहत आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे। मंडल की हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अकादमिक और मनोविज्ञानी काउंसलिंग सेवा प्राप्त कर सकते है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 और 2570248, 2570258 पर संपर्क कर सकते है। हेल्पलाइन में काउंसलरों ने सलाह दी है कि जिस विषय की परीक्षा देनी है उसकी ही अच्छे से पढ़ाई करें। साथ ही दोनों कक्षाओं की परीक्षा में फेल विद्यार्थी जून में आयोजित होने वाली रूक जाना नहीं की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

चार हजार से अधिक को पूरक-

जिले में इस साल दसवीं कक्षा का परिणाम 48.40 फीसदी रहा। जिले में दसवीं की परीक्षा में कुल 21858 छात्रों ने परीक्षा फार्म भरे थे जिसमें से 21375 ने परीक्षा दी थी। इन छात्रों में से 10345 छात्र पास हुए हैं। जिनमें 6137 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं सेकेंड डिवीजन से 4122 छात्र पास हुए हैं। थर्ड डिवीजन से 86 छात्र पास हुए हैं। वहीं इस परीक्षा में 2584 छात्र अनुत्तीर्ण हो गए हैं। जबकि 2443 को पूरक आई है।  वहीं  बारहवीं कक्षा में कुल 11850 छात्र दर्ज थे जिनमें से 11772 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इन छात्रों में से 8532 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 1506 छात्र फेल हैं। वहीं 1731 छात्रों को पूरक आई है। डिवीजन की बात करें तो प्रथम श्रेणी में 6026 छात्र पास हुए हैं। वहीं 2502 छात्रों को सेकेंड डिवीजन मिला है। तृतीय श्रेणी में चार छात्र आए हैं।

20 जून से होगी पूरक परीक्षा-

पूरक परीक्षा 20 जून को ली जाएगी। परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों के लिए मप्र राज्य ओपन बोर्ड की ओर से रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत केवल अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में शामिल होने का अवसर उपलब्ध है।

गलतियों को ना दोहराएं-

काउंसलर और मनोवैज्ञानिक दिव्या दुबे का कहना है कि  अगर एक या दो विषय की पूरक परीक्षा दे रहे हैं तो उसे ध्यान से पढ़ें और ठीक से तैयारी करें। पिछली परीक्षा में जितनी गलतियां कर दिए हैं उन गलतियों को इस बार नहीं दोहराएं। इससे आपके अंक अच्छे आएंगे। इसके अलावा माशिमं की हैल्पलाइन में भी सवाल पूछ सकते हैं।
 

Tags:    

Similar News