नगर परिषद में पीआईसी गठन को लेकर पार्षदों ने किया विरोध
अजयगढ नगर परिषद में पीआईसी गठन को लेकर पार्षदों ने किया विरोध
Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-01 10:35 GMT
डिजिटल डेस्क, अजयगढ । नगर परिषद अजयगढ में पीआईसी गठन को लेकर सीएमओ नगर परिषद अजयगढ के कार्यालय मे पार्षदों द्वारा मौखिक विरोध जताया गया। पार्षदो का कहना था कि 17 अगस्त 2022 का डिस्पैच लेटर २९ अगस्त २०२२ को दिया गया तथा कुछ पार्षदो ने उक्त पत्र लेने से इन्कार किया। कुछ पार्षदों में जैसे वार्ड क्रमाक 2 एवं ०5 के पार्षदो ने सीएमओ अजयगढ को लिखित सलाहकार समिति से नाम हटाने का आवेदन दिया गया तथा वार्ड क्रमांक 1, 7, 9, 11 के पार्षदों द्वारा मौखिक विरोध जताते हुये सलाहकार समिति से नाम हटाने को कहा गया। पार्षदो ने पीआईसी गठन को लेकर आरोप लगाया कि प्रेसीडेंट इन काउंसिल का गठन करते समय पार्षदो को कोई सूचना एवं जानकारी नही दी गयी जबकि जनता के द्वारा चुने हुये जनप्रतिनिधि है।