कपास के ढेर में लगी आग , लाखों रुपए का नुकसान

कपास के ढेर में लगी आग , लाखों रुपए का नुकसान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-12 08:40 GMT
कपास के ढेर में लगी आग , लाखों रुपए का नुकसान

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   रंगोत्सव की दोपहर करीब 3.45 बजे मंगसा शिवार स्थित कपास जिनिंग में रखी कपास की करीब 25 गांठ व अन्य कपास में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना केलवद पुलिस थाना की हद में आने वाले विजयलक्ष्मी कॉटन जिनिंग में हुई। सावनेर व खापा पुलिस एवं अग्निशमन दल को सूचना मिलने पर 2 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त कीं। आग में कपास की करीब 25 गांठें खाक होने की जानकारी पीआई सुरेश मट्‌टामी ने दी है। मामला दर्ज कर आगे की जांच  शुरू की गई है।

आग लगने का कारण अज्ञात
जिनिंग के संचालक राजेश भैसे ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 3.30 बजे गंजी से धुआं निकलता नजर आया। केलवद पुलिस तथा खापा व सावनेर के अग्निशमन दल को सूचना दी गई। दल के शीघ्र पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया। किसी के द्वारा जलती बीड़ी फेंकने अथवा ज्यादा तापमान के चलते आग लगने के कयास लगाए जा रहे हैं। आग पर काबू पाने में रामराव मोवाड़े सहित अग्निशमन दल के अनिल गोवर्धन, योगराज पारधी, जितेंद्र जीवतोड़े, श्यामसुंदर समुद्रे, सुरेश ढोक आदि ने सहयोग दिया।

मेट्रो में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले सक्रिय
मेट्रो में नौकरी लगाने के नाम पर  शहर में कुछ लोगों द्वारा धोखाधड़ी की जा रही है। ऐसे असामाजिक तत्वों से सतर्क रहने का आह्वान मेट्रो प्रशासन ने किया है। किसी भी तरह से पैसों की मांग करने पर कार्यालय में या हेल्पालाइन नंबर 18002700557 पर संपर्क करने को प्रशासन ने कहा है। नागपुर शहर में मेट्रो का काम तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कुछ लोग इसका फायदा उठाकर बेरोजगारों को लूट रहे हैं। नौकरी लगाने का दावा कर पैसे ऐंठ रहे हैं। इस तरह के कई मामले पुलिस के सामने आ चुके हैं। ऐसे में मेट्रो प्रशासन ने ऐसे लोगों से सावधान रहने को कहा है। बताया गया कि है कुछ शातिर लोगों द्वारा मेट्रो अधिकारियों के नाम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रशासन ने खुलासा किया है कि मेट्रो में नौकरी लगाने की अधिकार केवल प्रशासन को है। ऐसे में कोई भी नौकरी लगाने का लालच दिखाकर पैसों की मांग करता है, तो मेट्रो कार्यालय में या उपरोक्त हेल्पलाइन पर संपर्क कर शिकायत की जा सकती है।

Tags:    

Similar News