धूमधाम से मनाया गया छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक समारोह
तुमसर धूमधाम से मनाया गया छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक समारोह
डिजिटल डेस्क, तुमसर। छत्रपति शिवशंभु प्रतिष्ठान तुमसर द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समय छत्रपति शिवाजी महाराज का जय-जयकार किया गया। इस समय प्रतिष्ठान के अध्यक्ष इंजि.नितीन धांडे ने कहा कि रायगड़ किले पर 6 जून 1674 को छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक समारोह संपन्न हुआ था। राज्याभिषेक समारोह के लिए उन्होनें 32 मण सोने का सिंहासन बनाया था, इस समय पर एक भव्य राज्याभिषेक समारोह का आयोजन किया गया था। राज्य को राजा मिल गया, इस महत्वपूर्ण दिन की याद में सोमवार, 6 जून को कृषि उपज बाजार समिति में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक पर दीप प्रज्वलन, पूजन व मालार्पण कर उनको विनम्र अभिवादन किया गया। राज्याभिषेक दिवस की पूर्व संध्या पर विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता अभियान व पौधारोपण किया गया। इस समय पर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष इंजि. नितीन धांडे के साथ सचिव प्रा.अमोल उमरकर, संपर्क प्रमुख कोमल वानखेडे, मनोज बोपचे, युवनेश धांडे, मार्गदर्शक प्रशांत वासनिक, रामरतन धांडे, प्रदीप गोलीवार, संजय उताने, बालू मते, सुधाकर मलेवार, रविशंकर मलेवार,प्रीतिलाल रहांगडाले, राजकुमार चौधरी, नेमाजी गायधने, नाना कंगाली, भोजेंद्र रहांगडाले, मुकुंदराज वनवे, केवलराम गोस्वामी, बालकृष्ण चामट, विजय रहांगडाले , नत्थुजी बुधे, सुधीरसिंह ठाकुर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।