कोरोना योद्धा : 28 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

कोरोना योद्धा : 28 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-17 09:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को ऊंचा गोहान चिचोली निवासी 60 वर्षीय पुरूष, एयर फोर्स स्टेशन आमला निवासी 50 वर्षीय महिला एवं 35 वर्षीय पुरूष, मूसाखेड़ी आठनेर निवासी 55 वर्षीय महिला आमला, सिंगार चावड़ी चिचोली निवासी 45 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 10 आमला निवासी 30 वर्षीय युवक, एयर फोर्स आमला निवासी 31 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 17 आमला निवासी 50 वर्षीय पुरूष एवं 33 वर्षीय महिला, बोरी चिचोली निवासी 40 वर्षीय महिला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली का 43 वर्षीय पुरूष एवं 39 वर्षीय महिला, खंजनपुर बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष एवं 20 वर्षीय युवक, शिवाजी वार्ड चिचोली निवासी 43 वर्षीय पुरूष, 39 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवक, 14 वर्षीय बालिका एवं 10 वर्षीय बालक, असाड़ी चिचोली निवासी 60 वर्षीय महिला, भीमपुर रोड़ चिचोली निवासी 30 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवती एवं 10 वर्षीय बालक, विवेकानंद वार्ड चिचोली निवासी 31 वर्षीय पुरूष, गोधना पटेल ढ़ाना चिचोली निवासी 25 वर्षीय युवक, गौठाना बैतूल निवासी 48 वर्षीय पुरूष, हिडली आठनेर निवासी 62 वर्षीय पुरूष, एवं टेगौर वार्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी बैतूल निवासी 60 वर्षीय महिला को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

Similar News