छात्रावास की छत से भागा कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप,तलाश में जुटी पुलिस
छात्रावास की छत से भागा कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप,तलाश में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। हर्रई में कोरोना संक्रमित मिला एक युवक बुधवार रात को सुरलाखापा छात्रावास स्थित क्वारेंटाइन सेंटर की छत लांघकर फरार हो गया। कोरोना संक्रमित के भागने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस, राजस्व की टीम के साथ मिलकर संक्रमित फरार युवक की बुधवार रात से तलाश कर रही है। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
हर्रई बीएमओ डॉ.पीयूष शर्मा ने बताया कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर ग्राम पीपरपानी के एक युवक को छात्रावास में क्वारेंटाइन कर स्वाव सेंपल सिम्स लैब भेजे गए थे। बुधवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद 108 एम्बुलेंस का इंतजार किया जा रहा था। इस दौरान मौका पाकर संक्रमित युवक छात्रावास की छत लांघकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व अमले की टीम युवक की तलाश में जुट गई थी। गुरुवार देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लगा।
साइबर सेल की ले रहे मदद-
पुलिस टीम संक्रमित युवक की तलाश के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है। संक्रमित युवक ने अपना मोबाइल बंद कर रखा है। गुरुवार को कुछ देर के लिए उसने अपना मोबाइल ऑन किया था। भुमका घाटी के पास लोकेशन मिलते ही टीम मौके पर पहुंची भी, लेकिन उस वक्त तक संक्रमित फरार हो चुका था। पुलिस टीम गांव और उसके परिजनों के संपर्क में है।