अस्पताल से भागा कोरोना संक्रमित 17 घंटे बाद लगा पुलिस के हाथ

अस्पताल से भागा कोरोना संक्रमित 17 घंटे बाद लगा पुलिस के हाथ

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-27 11:01 GMT
अस्पताल से भागा कोरोना संक्रमित 17 घंटे बाद लगा पुलिस के हाथ

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। शासकीय अस्पताल में महात्मा जोतिबा फुले योजना तहत निशुल्क उपचार ले रहा एक कोरोना मरीज फरार हो गया। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ दिया। 17 घंटों में संक्रमित को पकड़कर अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि इस दौरान मरीज किससे मिला और कहां- कहां गया, इसके अंदेशे से संक्रमण फैलने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि मरीज से संक्रमण फैला हो सकता है। 

महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया। जिसके चलते जिलाधिकारी रविंद्र जगताप की टीम संक्रमण से खिलाफ लड़ाई में जुटी है, वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज बुधवार के दिन रातो रात भाग निकला था। संक्रमण बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी। उपचार के दौरान मरीज भाग जाने से अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खुल गई।

अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारी गजानन रूद्रवार ने बताया कि शासकीय अस्पताल में रात के समय कोरोना से संक्रमित मरीज भाग गया था। जिसे पुलिस ने पकड़ा, गुरुवार को उसे वापस कोविड सेंटर लाया गया, जहां उसे भर्ती कर दिया गया है।

इससे पहले पुलिस अधिकारी धनंजय फराटे ने बताया था कि उन्हें स्वास्थ विभाग से जानकारी मिली थी। गुरूवार के दिन मरीज के गांव तलाशी अभियान शुरु किया गया था। जिसे पकड़कर वापस अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News