कोरोना संग्रमण - किर्गिस्तान से आई बालिका की जानकारी छुपाने पर पिता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
कोरोना संग्रमण - किर्गिस्तान से आई बालिका की जानकारी छुपाने पर पिता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
डिजिटल डेस्क बालाघाट । नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक-17, महाराणा प्रताप चौक के पास निवास करने वाले एक परिवार में बालिका के किर्गिस्तान से वापस आने के बाद उसके माता-पिता द्वारा बालिका के आने की जानकारी छुपाने पर बालिका के पिता के विरूद्ध क्वेरंटाईन नियमों एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने एवं कोरोना संक्रमित देश रूस से बालिका के घर वापस आने के बाद उसकी जानकारी छुपाने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई है। वार्ड-17 की निवासी यह बालिका किर्गिस्तान से वापस आयी है। स्वास्थ्य विभाग का सर्वे दल जब उनके घर पर जानकारी लेने पहुंचा था तो परिवार के सदस्यों द्वारा बताया गया कि बालिका दिल्ली से आयी है। जबकि बालिका किर्गस्तिान से पांच दिन पहले वापस लौटी थी। बालिका के किर्गिस्तान से वापस लौटने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश वाघमारे द्वारा बालिका को कोरोना संदिग्ध होने के कारण संस्थागत क्वेरंटाईन में रहने भेज दिया गया है। बालिका के माता-पिता, एक भाई एवं उनके घर में आना-जना कर रही पड़ोस की दो महिलाओं को गोंगलई के क्वेरंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है। इसके साथ ही वार्ड नंबर-17 के उस क्षेत्र को बालिका की रिपोर्ट आने तक के लिए लोगों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने जिले की जनता से अपील की है कि वह अपने परिवार में विदेश एवं देश के हाटस्पाट शहरों से आने वाले लोगों की जानकारी कतई न छुपायें। ऐसी जानकारी को छुपाने की हरकत करके आम लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा और उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जायेगी। जिले में अब तक ऐसे दो मामलों में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।