लम्पी संक्रमण के चलते नियंत्रित क्षेत्र घोषित

बुलढाणा लम्पी संक्रमण के चलते नियंत्रित क्षेत्र घोषित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-13 12:27 GMT
लम्पी संक्रमण के चलते नियंत्रित क्षेत्र घोषित

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा | जानवरों में लंपी का प्रकोप फैल रहा है, इसी के चलते तहसीलों का नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया गया है। गाय व भैंस वर्ग के मवेशियों को हो रहे लंपी चर्मरोग इस विषाणुजन्य बीमारी का संसर्ग सामने आया है। इस बीमारी से जानवरों की कार्यक्षमता कम होती है। परिणामस्वरूप दुग्ध उत्पादन में कमी आकर किसान व पशुपालकों का नुकसान हो रहा है। प्रतिबंधात्मक उपाययोजना के लिए  जिला पशुसंवर्धन उपायुक्त ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। प्राणियों का संक्रमण व सांसर्गिक बीमारी प्रतिबंध व नियंत्रण अधिनियम, २००९ की धारा १२ व १३ तहत नियंत्रण क्षेत्र के १० किलोमीटर परिसर में मवेशियों के बाजार, यात्रा व प्रदर्शन, बैलों की प्रतियोगिता आयोजित करने पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगाया गया है।

Tags:    

Similar News