हवलदार की पिटाई, 5 गिरफ्तार

constable beaten up, 5 arrested
हवलदार की पिटाई, 5 गिरफ्तार
नागपुर हवलदार की पिटाई, 5 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीताबर्डी स्थित नेताजी मार्केट के सब्जी बाजार में धंतोली थाने के हवलदार सुनील शिंदे के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी ऋषिकेश महेश गौर (26) भोईपुरा, आनंद शिवलाल गौर (30) बजरिया चौक, नियाज बिलाल पठान (45) आदर्शनगर, उमरेड रोड, राहुल नोखेलाल गौर (32) रजवाडा पैलेस, और अजय गौर को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी सब्जी बिक्रेता हैं। आरोपी नियाज सब्जी बाजार में बने किसी संगठन का पदाधिकारी भी है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सभी को 6 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। फरार आरोपी हर्ष शाहू की तलाश धंतोली पुलिस कर रही है। 

यह है मामला :  पुलिस सूत्रों के अनुसार, धंतोली थाने के हवलदार सुनील शिंदे गत गुरुवार को सहयोगियों के साथ भिड़े गर्ल्स स्कूल के गेट के अंदर डयूटी पर तैनात थे। इस स्कूल में दसवीं-बारहवीं के पेपर का स्ट्रांग रूम बना है। शिंदे ने गेट के पास सब्जी की दु कान लगा रहे एक सब्जी बिक्रेता को मना किया और दुकान दूर में लगाने की सलाह दी। इसी बीच, कथित नेता नियाज भी पहुंच गया। उक्त आरोपी भी एकत्रित हो गए। आरोपियों ने हवलदार शिंदे की कॉलर पकड़ ली। शिंदे ने कॉलर पकड़ने वाले को दबोचा, तो बाकी साथी उसे छुड़ाने लगे। पुलिस बुलाने की बात कहते ही आरोपियों ने हवलदार शिंदे के साथ मारपीट शुरू कर दी। धंताेली की महिला थानेदार प्रभावती येकुरले के मार्गदर्शन में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।   

Created On :   5 March 2023 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story