कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह

भदोही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-27 13:02 GMT
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह

डिजिटल डेस्क, भदोही। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव व विधान सभा भदोही से पूर्व प्रत्याशी रहे वसीम अंसारी के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसजनों ने नगर पालिका परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के पास भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह किया। सत्याग्रह में इस योजना का विरोध किया गया।
इस अवसर पर श्री अंसारी ने कहा कि अग्निपथ योजना पूरी तरह से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भाजपा की सरकार ने 2014 में प्रत्येक वर्ष युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। आज बेरोजगारी दर पिछले 45 वर्ष में सबसे अधिक है। रेल, भेल व सेल सारी सरकारी संपत्तियों को बेचने के पश्चात अब भारतीय सेना में भी संविदा प्रक्रिया प्रारंभ करना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि देश में अग्निपथ जैसे नौकरी को लाकर युवाओं के साथ मोदी सरकार धोखा दे रही है। अब युवाओं को भी जागना होगा और सरकार से सवाल पूछना होगा। 
इस मौके पर जिला दुबे, त्रिलोकीनाथ बिंद, संदीप दुबे,
नाजिम अली, मसूद आलम, शाबान करीमी, अवधेश शुक्ला, रमेश दुबे, रमेश बिंद, त्रिलोकी नाथ बिंद, जज लाल राय, अकबर अंसारी, विष्णु श्रीवास्तव, सुरेश चौहान, अफसर हाशमी, निजामुद्दीन मंसूरी, शक्ति मिश्रा, विनोद गौतम, संजय पांडेय व मनीष दूबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News