कनकी में सेनानी 36 वीं विशेष भारत रक्षित वाहिनी के लिए 27.979 हेक्टेयर भूमि का अर्जन 94 भूमि स्वामियों को 04.40 करोड़ रुपये का मुआवजा मंजूर
कनकी में सेनानी 36 वीं विशेष भारत रक्षित वाहिनी के लिए 27.979 हेक्टेयर भूमि का अर्जन 94 भूमि स्वामियों को 04.40 करोड़ रुपये का मुआवजा मंजूर
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। सेनानी 36 वीं विशेष भारत रक्षित वाहिनी के लिए लालबर्रा तहसील के ग्राम कनकी में 27.979 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया गया है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अर्जित भूमि के 94 भूमि स्वामियों के लिए 04 करोड़ 40 15 हजार 201 रुपये की मुआवजा राशि मंजूर की है। अर्जित भूमि के एवज में भूमि स्वामियों को मुआवजा राशि का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। 25 अगस्त 2020 को 09 भूमि स्वामियों को 37 लाख 35 हजार 142 रुपये का भुगतान अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम द्वारा किया गया है। शेष 85 किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है। 25 अगस्त को ग्राम कनकी के जिन 09 किसानों को मुआवजा राशि का वितरण किया गया है, उनमें कुसूम पिता मोहन को 04 लाख 06 हजार 224 रुपये, ओमप्रकाश पिता डुकरिया को 08 लाख 29 हजार 900 रुपये, संतोष पिता पितमलाल को 03 लाख 99 हजार 674 रुपये, अशोक पिता पितमलाल को 03 लाख 92 हजार 158 रुपये, यशोदा पिता पितमलाल को 03 लाख 44 हजार 968 रुपये, देवकी बाई पिता पितमलाल को 03 लाख 58 हजार 388 रुपये, बसंती पिता पितमलाल को 03 लाख 86 हजार 670 रुपये, गेंदलाल पिता सुकरिया को 05 लाख 34 हजार 618 रुपये एवं किरण कुमार पिता मेहतर को 82 हजार 542 रुपये की राशि प्रदान की गई है।