झाबुआ: कलेक्टर द्वारा मेघनगर तथा थांदला तहसील के विभिन्न गांवों का भ्रमण
झाबुआ: कलेक्टर द्वारा मेघनगर तथा थांदला तहसील के विभिन्न गांवों का भ्रमण
डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मेघनगर तहसील के ग्राम नौ गांवा में उन्नत कृषक श्रीमती शान्ती खुशाल के खेत का अवलोकन किया। कृषक श्रीमती खुशाल ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग से तकनिकी की जानकारी प्राप्त कर सवा एकड़ जमीन में सुरजना फली की खेती की जा रही है। इस पर लगभग 55 हजार रूपये का खर्च आया है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस महिला कृषक से रू-ब-रू चर्चा की और उन्नतशील महिला कृषक से आधुनिक तरीके से खेती कर आमदनी बढ़ाने की ललक को देख कर उनकी सहराहना की और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कृषक को खेती के विकास में आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक मदत करें। कृषि विभाग द्वारा इस महिला कृषक को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट कृषक पुरूस्कार के तहत 50 हजार रूपयें का लाभ दिया जा चुका है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याएं जानी। ग्रामीणों ने उद्यानिकी विभाग से अनुदान का लाभ नही मिलने की शिकायत की इस शिकायत का परीक्षण करने तथा शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जावे। साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव के पंचायत कार्यालय में उपस्थित न होने की शिकायत की कलेक्टर श्री सिंह ने पंचायत सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे प्रति दिन ग्राम पंचायत के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर के लिए सुनिश्चित करें। श्री सिंह ने पूर्व पंच श्री लालचन्द्र खपेड़ द्वारा हैण्डपम्प सुधारने के कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने सुदूर सड़क बनाने की ग्रामीणों की मांग पर सड़क का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के कार्ड बनाने के कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने ग्रामीणों को इस योजना के लाभ के बारे में विस्तार से अवगत कराया। श्री सिंह ने सभी पटवारियों ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायकों को निर्देश दिए हैं कि वे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने के कार्य में पूरा सहयोग करें। कलेक्टर श्री सिंह ने फूटतालाब के पास स्थित स्कूल के सामने शासकीय जमीन पर बसें खड़ी पाई जाने पर नाराजगी जाहिर की और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर को निर्देश दिए हैं कि वे इन बसों पर एक-एक हजार रूपये का अर्थ दण्ड लगाएं और भविष्य में इस तरह वाहन न खड़े करने की चैतावनी भी दी जावे। श्री सिंह ने ग्राम बोरवा की नर्सरी का अवलोकन किया और पांच महिला स्व सहायता समूह को एक-एक हैक्टर क्षेत्र में पौध रोपण करने के लिए आवंटित करने के निर्देश दिए ताकि महिला स्व सहायता समूह इन पौधों से अपनी आय बढ़ा सकेें। श्री सिंह ने इसके पश्चात ग्राम पंचायत परवलिया में 1 लाख एक हजार रूपये की लागत से बनने वाले पशु शेड, 7 लाख 80 हजार रूपये की लागत से बनने वाली आंगनवाड़ी भवन का अवलोकन किया तथा इन भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने ग्राम पंचायत कार्यालय का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने ग्राम सुतरेटी में कार्तिक जैविक आदान उत्पादन केन्द्र का अवलोकन किया और ज्योति महिला स्व सहायता समूह तथा सर्वोदय महिला संकूल संगठन की महिला हितग्राहियों से रू-ब-रू चर्चा की और महिला स्व सहायता समूह द्वारा जैविक खाद्य, सोया टानिक, पांच पत्ति काढ़ा, बायोहिट काढ़ा, बायोहिट, व्याधि नियंत्रक औषधि के उपयोग करने के विधि की जानकारी ली और महिलाओं को व्याधि नियंत्रक औषधि के प्रचार-प्रसार करने के लिए आवश्यक सलाह दी। साथ ही जैविक खाद्य थैलियों में पेकिंग कर विक्रय करने के लिए प्रेरित किया। श्री सिंह ने सुदूर सड़क अभी तक स्वीकृत नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा रोजगार सहायक को शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उन्नतशील कृषक श्री गौरव अनिल सोनी की गौशाला का भी अवलोकन किया और आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा उप संचालक कृषि को उन्नत किसान की संगोष्टी आयोजित करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने कृषक रामचन्द्र मिठु मावी के खेत में ब्रोकोलीकल्टीवेशन का अवलोकन किया। इसके पश्चात कड़क नाथ मुर्गी पालन केन्द्र का अवलोकन किया और मुर्गी पालन से होने वाले लाभ के बारे में जानकरी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री प्रशांत आर्या।