सिंगरौली: नाबार्ड द्वारा तैयार ऋण योजना पुस्तिका का कलेक्टर ने किया विमोचन
सिंगरौली: नाबार्ड द्वारा तैयार ऋण योजना पुस्तिका का कलेक्टर ने किया विमोचन
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के द्वारा जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए संभावयुक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक के दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुनील ढिकले ने सिंगरौली जिले के लिए वर्ष 2021-22 के लिए रूपये 1110.47 करोड़ राशि की संभावयुक्त ऋण योजना पुस्तिका की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अवगत कराया कि ऋण योजना के अंतर्गत कृषि क्षेत्र में 737.22 करोड़ एवं उद्योग क्षेत्र में 210.33 करोड़ एवं अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 162.92 करोड़ की राशि की संभावना का आंकलन किया गया है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा वर्ष 2021-22 की जिले की संभावयुक्त ऋण योजना रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी संशोधित प्रायोरिटी सेक्टर दिशा-निर्देश अनुसार तैयार की गयी है। जानकारी पश्चात कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के द्वारा संभावयुक्त ऋण योजना के तहत जिले के विकास में गति मिलेगी। इस योजना का अधिक से अधिक लाभ कृषि क्षेत्र एवं उद्योग क्षेत्र के लिए दिया जाय। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी वर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, विकास सिंह सहित जिला के अधिकारी सहित लीड बैंक के प्रबंधक उपस्थित थे।