कलेक्टर श्री सुमन द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा -
कलेक्टर श्री सुमन द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा -
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा | छिन्दवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 संक्रमण प्रबंधन, निरस्त वनाधिकार पट्टा के दावों के पुन:परीक्षण की प्रगति, पीडीएस के हितग्राहियों की आधार सीडिंग, खाद्यान्न व खाद वितरण व्यवस्था आदि के संबंध में समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, एसडीएम श्री अतुल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी.गोगिया, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ.सुशील राठी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जी.पी.लोधी व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एन.एस.बरकडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सुमन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में लापरवाही बरतने वाले दो चिकित्सकों की एक-एक वेतनवृध्दि रोके जाने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करें तथा जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें बनायें । उन्होंने निर्देश दिये कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत किये गये सर्वे की जानकारी के साथ ही ट्रू नॉट मशीन और आर.टी.पी.सी.आर. लैब से सैम्पलों की जांच की जानकारी प्रस्तुत करें । उन्होंने निर्देश दिये कि क्षय रोग के मरीजों की पहचान कर उनके उपचार तथा जननी सुरक्षा व प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत गर्भवती माताओं के समुचित उपचार का कार्य भी अभियान चलाकर करें । उन्होंने सभी एस.डी.एम. और जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिये कि वनाधिकार पट्टे के निरस्त दावों का पुन:परीक्षण कर जानकारी भेजे । उन्होंने किसानों को समय पर यूरिया उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी करने वाले, बिल नहीं देने वाले या कच्चा बिल देने वाले विक्रेताओं के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपभोक्ताओं को राशन का वितरण सुनिश्चित करने तथा यदि 20 जुलाई तक वितरण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो 31 जुलाई तक राशन दुकानें खुली रखकर राशन वितरित किये जाने के निर्देश दिये ।