रायसेन: कलेक्टर ने 32 विभाग प्रमुखों को जारी किया एससीएन

रायसेन: कलेक्टर ने 32 विभाग प्रमुखों को जारी किया एससीएन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-25 09:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन जिले की विधानसभा क्षेत्र 142-सांची (अ.जा) के आगामी उप-निर्वाचन 2020 के अंतर्गत मतदान कर्मियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एमप्लोई डाटाबेस अद्यतन करने के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा सभी संबंधित विभाग प्रमुख एवं आहरण संवितरण अधिकारियों को 24 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्धारित प्रपत्र तथा प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थित होन के निर्देश दिए गए थे। सभी संबंधित विभाग प्रमुख एवं आहरण संवितरण अधिकरियों द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा 32 विभाग प्रमुख को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। साथ ही 28 जुलाई 2020 को कार्यालयीन समय में सप्रमाण स्पष्टीकरण सहित निर्धारित जानकारी के अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। जिन विभाग प्रमुख एवं आहरण संवितरण अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है उनमें अधीक्षक भू-अभिलेख, उत्पादन वनमण्डल रायसेन, वन मण्डालधिकारी सामान्य रायसेन, वन मण्डलाधिकारी सामान्य औबेदुल्लागंज, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड संभाग रायसेन, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी बाड़ी, प्रचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र औबेदुल्लागंज, एमपी एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन रायसेन, कृषि उपज मण्डी समिति रायसेन, जिला मलेरिया कार्यालय, सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहायक अधीक्षक रायसेन, मप्र जनअभियान परिषद, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय, कार्यालय निरीक्षक नापतोल, मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन, मप्र राज्य सहायक विपणन संघ मर्यादित, अनुविभागीय अधिकारी सम्राट अशोक सागर उपसंभाग क्रमांक-3 सलामतपुर शामिल हैं। इसी प्रकार सम्राट अशोक उपसंभाग क्रमांक-2 खोहा सलामतपुर, पीएचई मेकेनिकल उपखण्ड रायसेन, सहायक संचालक मत्स्य उद्योग, राजा भोजन शासकीय महाविद्यालय मण्डीदीप, प्राचार्य वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय औबेदुल्लागंज, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सिलवानी, शासकीय महाविद्यालय उदयपुरा, जिला शहरी विकास अभिकरण रायसेन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, एलडीएम, भारतीय जीवन बीमा निगम रायसेन, जवाहर नवोदय विद्यालय रायसेन तथा केन्द्रीय विद्यालय रायसेन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

Similar News