खरगौन: कलेक्टर ने जिले के लिए दंडात्मक आदेश किए जारी

खरगौन: कलेक्टर ने जिले के लिए दंडात्मक आदेश किए जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-24 08:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खरगौन। खरगौन आगामी माह में दुर्गा पूजा व अन्य धार्मिक कार्यक्रम संपूर्ण जिले में मनाए जाएंगे तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर दूर्गा प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इसको लेकर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत संपूर्ण जिले के लिए दंडात्मक आदेश जारी किए है। जारी आदेशानुसार विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाले दुर्गा प्रतिमा की अधिकतम ऊंचाई 6 फिट और पांडाल का साईज 10 बाय 10 फिट का रहेगा। सभी मूर्तिकार प्रतिमा की ऊंचाई 6 फिट या उससे कम की बनाएंगे। सांस्कृतिक, सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में 100 से कम व्यक्तियों के आयोजन, चेहरे पर मास्क, फिजिकल दूरी, थर्मल स्केनिंग एवं हाथ धोने के लिए सेनिटाईजर की व्यवस्था करना होगा। आयोजकों को संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से पूर्वानुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। कोविड-19 को देखते हुए किसी भी धार्मिक/सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही गरबा के आयोजन नहीं हो सकेंगे। लाउड स्पीकर बजाने के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करना अनिवार्य होगा। विसर्जन के लिए लेना होगा पूर्वानुमति कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने आदेश में कहा कि विसर्जन के लिए 10 से अधिक व्यक्तियों के समुह को अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। इसके लिए आयोजकों को पृथक से संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से लिखित पूर्वानुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। मूर्ति विसर्जन के लिए समस्त सीएमओ अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक उपयुक्त स्थानों का चयन करेंगे, ताकि कम से कम भीड़ हो। सार्वजनिक स्थानों पर कोविड संक्रमण से बचाव के लिए पांडालों, विसर्जन के आयोजनों में श्रृद्धालू मास्क, फिजिकल दूरी, सेनिटाईजर के उपयोग के साथ ही शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे। समस्त दुकानें रात्रि 8 बजे तक खुलने की अनुमति होगी, सिर्फ केमिस्ट, रेस्तरा एवं खान-पान से संबंधित दुकानें रात्रि 8 बजे बाद भी अपने निर्धारित समयानुसार खुली रह सकती है। रात्रि 10.30 बजे से प्रातः 6 बजे तक अकारण आवागमन न हो, इसके लिए नियमित रूप से पेट्रोलिंग भी की जाएगी। दुकानों का निरंतर निरीक्षण कराया जाएगा। इस दौरान दुकान संचालकों से अपेक्षा है कि वे मास्क पहने तथा ग्राहकों के उपयोग तथा फिजिकल दूरी के लिए घेरे बना रखेंगे। ऐसा नहीं करने वाले दुकान संचालकों के विरूद्ध नियमानुसार जुर्माना एवं अन्य दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बिना मास्क पहने घुमने वाले पर होगा अर्थदंड आरोपित जारी आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घुमता पाया जाता है, तो शहरी क्षेत्र में 100 रूपए एवं ग्रामीण क्षेत्र में 50 रूपए का अर्थदंड आरोपित किया जाएगा। यह आदेश सर्वसाधारण को संबोधित है। वर्तमान परिस्थितियों में समयाभाव के कारण व्यक्तियों को व्यक्तिशः इस आदेश की तामिली कराया जाना संभव नहीं है। कोई भी व्यक्ति यदि इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो भारतीय दंड विधान की धारा-188 एवं आपदा प्रबंध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के तथा अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 23 सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा।

Similar News