कलेक्टर ने भीमपुर के तहसील एवं जनपद कार्यालय का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने भीमपुर के तहसील एवं जनपद कार्यालय का निरीक्षण किया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-27 08:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने गुरूवार को जिले के भीमपुर के तहसील एवं जनपद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं अन्य राजस्व संबंधी कार्यों के संपादन का अवलोकन किया। साथ ही कहा कि राजस्व संंबंधी कार्य से आने वाले किसी भी व्यक्ति को तहसील कार्यालय में तत्काल आवश्यक सेवा उपलब्ध हो। आवेदकों को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन तहसील कार्यालय भवन की भी जानकारी ली। जनपद पंचायत भीमपुर के निरीक्षण के दौरान वनाधिकार दावों के प्रस्तुतिकरण के संबंध में समीक्षा की गई। ग्राम पंचायत डोडाजाम एवं पिपरिया-गुरूवा के पंचायत सचिवों द्वारा वनाधिकार दावों के प्रस्तुतिकरण में उदासीनता पाए जाने पर दोनों सचिवों को सोमवार तक का समय दिया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि सोमवार तक कार्य पूर्ण नहीं करने की स्थिति में उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपने भ्रमण के दौरान कलेक्टर चिचोली के तहसील एवं जनपद कार्यालय में भी पहुंचे एवं वहां राजस्व संबंधी कार्यों एवं जनपद पंचायत के कार्यों का निरीक्षण किया।

Similar News