सीएम हेल्पलाइन: प्रदेश स्तर पर निराकरण में पुलिस को तीसरा स्थान
सतना सीएम हेल्पलाइन: प्रदेश स्तर पर निराकरण में पुलिस को तीसरा स्थान
डिजिटल डेस्क, सतना। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज होने वाली शिकायतों के निराकरण में जिला पुलिस ने प्रदेश स्तर की रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है। दिसम्बर 2021 में 936 प्रकरण दर्ज कराए गए थे, जिनमें से 89.35 प्रतिशत समाधान के साथ द्वितीय समूह के 26 जिलों में सिंगरौली और कटनी के बाद सतना का नम्बर आया है। बीते 16 महीनों से शीर्ष 3 में अपना स्थान बनाने वाली जिले की पुलिस टीम 10 बार प्रथम स्थान हासिल कर चुकी है। आमजन को संतुष्ट कर अपराध नियंत्रण और सुचारू कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी धर्मवीर सिंह ने शिकायत शाखा प्रभारी गणेश मिश्रा समेत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की पीठ थपथपाई है।
सिलसिलेवार होती है सुनवाई ---
इसी रैंकिंग में सीधी और रीवा को क्रमश: 9वां एवं 10वां स्थान मिला है। गौरतलब है कि प्रदेश के 52 जिलों को 26-26 के 2 समूह में रखा गया है। ए ग्रुप में प्रतिमाह अधिकतम सवा 3 सौ शिकायत वाले जिले शामिल हैं, जबकि बी ग्रुप में इससे ज्यादा शिकायत वाले जिलों को स्थान दिया गया है। सभी जिलों से सीएम हेल्पलाइन में मामले पहुंचते हैं, जिनकी थाना और अनुभाग स्तर के बाद जिला मुख्यालय में एडिशनल एसपी सुनवाई करते हैं, तो पुलिस अधीक्षक समय-समय पर शिविर लगाकर आमजन से रूबरू होते हैं।