डाउन स्ट्रीम में तीन माह से बंद कार्य, 12 माह में 3400 मीटर टनल का
कटनी डाउन स्ट्रीम में तीन माह से बंद कार्य, 12 माह में 3400 मीटर टनल का
डिजिटल डेस्क, कटनी। बरगी बांध दायीं तट नहर की टनल का कार्य एक बार फिर लटक गया है। डाउन स्ट्रीम(सतना एंड) में मार्च माह से काम बंद पड़ा है, क्योंकि टनल खुदाई करने वाली मशीन बिगड़ी पड़ी है। अब जब मशीन रिपेयर होगी तब काम शुरू हो पाएगा। वहीं अप स्ट्रीम (जबलपुर एंड) जबलपुर एंड में भी मशीन के मेंटेनेंस के कारण माह एक सप्ताह तक काम बंद रखना पड़ता है। 11.953 किलोमीटर लम्बी टनल का निर्माण 2011 से शुरू हुआ था। वैसे तो अनुबंध के अनुसार टनल का निर्माण पांच साल में पूरा करना था लेकिन टनल खुदाई में लगी विदेशी मशीन के खराब हो जाने से कई माह तक काम बंद पड़ा था। टनल खुदाई की अवधिक चार बार बढ़ाई जा चुकी है। अब जून 2023 तक हर हाल में कार्य पूर्ण करना होगा। जबकि अब अब तक 8600 मीटर ही खुदाई हो पाई है। अब 12 माह में लगभग 3400 मीटर टनल की खुदाई एनव्हीडीए के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
पीएस भी कर चुके हैं निरीक्षण
निर्माण कार्य के दौरान प्रमुख सचिव भी निरीक्षण कर चुके हैं। इसके बावजूद कार्य में तेजी नहीं आ रही है। बरसात के पहले जो काम होना था वह काम अभी तक नहीं हुआ है। गौरतलब है कि दो माह पहले टनल हादसे में 2 मजदूरों की जान चली गई थी। जिसके बाद कार्य प्रभावित हुआ। अधिकारी जांच करते रहे। हालांकि मौत के मामले में अभी तक किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। जबकि इस संबंध में यहां के दो-दो जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की थी। इसके बावजूद उनकी मांगों को अनदेखा कर दिया गया। अब टनल मशीन की रिपेयरिंग के कारण काम रुका हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी अमला विदेशों से आकर रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया है। रिपेयरिंग पूरा हो जाने पर काम आगे बढ़ेगा। अधिकारियों का दावा है कि इस काम को समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। भोपाल से भी रोजाना इसकी निगरानी हो रही है। साथ ही समय-समय पर प्रगति की जानकारी भोपाल भेजी जाती है। नर्मदा घाटी के विकास प्राधिकरण के अधिकारीभी मैदान में डटे हुए हैं।
सीएम को प्राथमिकता में है शामिल
बरगी बांध दायीं तट नहर की टनल का निर्माण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता में शामिल है। 07 अप्रैल को स्लीमनाबाद प्रवास पर आए मुख्यमंत्री ने भी टनल का निरीक्षण किया था। जबकि एनव्हीडीए के अध्यक्ष, अतिरिक्त मुख्य सचिव अब तक चार बार टनल का निरीक्षण कर चुके हैं। बरगी बांध दायीं तट नहर से कटनी जिले में 21823 हैक्टेयर में सिंचाई प्रस्तावित है। यहां उल्लेखनीय है कि नर्मदा बेसिन के मध्यप्रदेश राज्य को आवंटित जल मात्रा का वर्ष 2024 तक उपयोग करना होगा। जब तक टनल का निर्माण नहीं होगा तब तक सतना जिले में भी पानी नहीं पहुंचेगा। सतना जिलेमें नर्मदा नहर से एक लाख, 59655 हैक्टेयर में सिंचाई प्रस्तावित है।
इनका कहना है
मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण डाउन स्ट्रीम में टनल निर्माण का कार्य मार्च से बंद है। मशीन की रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है और जून के अंतिम सप्ताह तक मशीन के रिपेयर होने की उम्मीद है। अब तक 8600 मीटर टनल की खुदाई हो चुकी है। वहीं अप स्ट्रीम में कार्य चल रहा है। अगले साल जून तक टनल की खुदाई का कार्य पूरा हो जाएगा।