संचारी रोग उन्मूलन के लिए 12 ग्राम पंचायतों में हुई साफ सफाई
तहबरपुर संचारी रोग उन्मूलन के लिए 12 ग्राम पंचायतों में हुई साफ सफाई
डिजिटल डेस्क, तहबरपुर समाचार शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी के निर्देश पर संचारी रोग उन्मूलन अंतर्गत ब्लॉक परिसर में सभी 12 नए पंचायतों के समस्त सफाई कर्मियों द्वारा जबरदस्त साफ सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें बाजार, हॉस्पिटल, एग्रीकल्चर, स्वास्थ्य विभाग आदि सभी क्षेत्रों में साफ सफाई की गई, इस मौके पर एडीओ पंचायत त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने कहा कि इस सफाई अभियान व दवा के छिड़काव से भविष्य में संचारी रोग तथा विभिन्न बीमारियां ना फैले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है । बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ब्लॉक के सभी सचिवों को एक एक बच्ची को गोद लेना है, जिसमें सचिव प्रभाकर पांडे ने शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर अंतर्गत एकमा प्राथमिक विद्यालय पर प्रिंसिपल राहुल यादव की देखरेख में शालिनी पुत्री दीपक कक्षा चार में पढ़ने वाली बालिका को गोद लिया । इस अभियान में खंड विकास अधिकारी पुष्पा सोनकर, एडीओ पंचायत त्रिवेणी प्रसाद सिंह, जी एडीओ कोआपरेटिव अतुल सत्संगी, तहबरपुर सफाई कर्मी संघ अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, रेनू यादव सचिव, प्रभाकर पांडे प्रिंसिपल, राहुल यादव एकमा ग्राम प्रधान श्याम नारायण यादव आदि शामिल रहे