निवाड़ी: नगरीय निकायों की प्रारूप मतदाता सूची पर 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2020 तक दावे आपत्ति लिये जायेंगे

निवाड़ी: नगरीय निकायों की प्रारूप मतदाता सूची पर 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2020 तक दावे आपत्ति लिये जायेंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-01 08:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, निवाड़ी। निवाड़ी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण-2020 की स्थगित प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की गई है। नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की प्रक्रिया एक जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार की जा रही है। इसके तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण-2020 के दावा आपत्ति केद्र पर दावे-आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2020 अपरान्ह् 3 बजे तक निर्धारित की गई है। दावा-आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गई है। फोटोयुक्त और फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची जनरेट करने तथा फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची को वेबसाईट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गई है। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर 26 अक्टूबर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर 28 अक्टूबर को सार्वजनिक प्रकाशन तथा अंतिम मतदाता सूची की फोटोरहित, सीडी, विक्रय के लिये उपलब्ध करायी जायेगी। नगर पालिका की फोटोयुक्त मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को निःशुल्क उपलब्ध कराने तथा फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाण-पत्र 29 अक्टूबर 2020 को स्केन कर अपलोड किया जायेगा।

Similar News