सिविल सर्जन पर मशीनों के गबन के आरोप की जांच के लिए सीएमएचओ ने बनाई समिति
क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य ने 5 दिन में मांगी रिपोर्ट सिविल सर्जन पर मशीनों के गबन के आरोप की जांच के लिए सीएमएचओ ने बनाई समिति
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला चिकित्सालय में डेंटल यूनिट के लिए प्रदाय की गई मशीनों के गबन के मामले में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा ने जांच के निर्देश दिए हैं। इसके परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जांच टीम का गठन कर दिया गया है। क्षेत्रीय संचालक द्वारा सीएमएचओ शहडोल से 5 दिवस के अंदर अभिमत मांगा गया है।
स्वास्थ्य आयुक्त भोपाल को इस आशय की शिकायत की गई थी कि जिला चिकित्सालय के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जी एस परिहार द्वारा जिला चिकित्सालय शहडोल के डेंटल यूनिट के लिए प्रदाय की मशीनों का गबन करते हुए अपने घर में उपयोग किया जा रहा है। पत्र के अनुसार डेंटल यूनिट में दंत रोगियों के उपचार के लिए वर्ष 2020 में लाखों रुपए के कई उपकरण राज्य स्तर से प्रदाय किए गए थे किंतु कभी भी इन मशीनों और सामग्रियों तथा उपकरण का उपयोग किसी भी दंत रोग के उपचार हेतु नहीं किया गया। शिकायती पत्र के बाद क्षेत्रीय संचालक द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर सीएमएचओ डॉ आरएस पांडे द्वारा डॉ. वीएस बारिया के नेतृत्व में 3 सदस्य टीम का गठन कर दिया गया है। उनका कहना है कि जांच प्रतिवेदन आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।