अतरौलिया में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2022 को लेकर नगर प्रशासन ने की तैयारी
आजमगढ़ अतरौलिया में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2022 को लेकर नगर प्रशासन ने की तैयारी
डिजिटल डेस्क , (अतरौलिया) आजमगढ़ । नगर पंचायत कार्यालय स्थित दीवारों पर स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के द्वारा जन जागरूकता भरे स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक किया गया। आदर्श नगर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है ।स्वच्छता को देखते हुए नगर पंचायत कार्यालय के सभी दीवारों पर स्वच्छता भरे स्लोगन लिखे गए हैं जिससे लोगों के अंदर अधिक से अधिक जागरूकता आए और लोग स्वच्छता पर ध्यान दें। इसी क्रम में नगर के पश्चिमी पोखरे पर सीढ़ियों की रंगाई पुताई कराते हुए पोखरे को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया है साथ ही साथ दीवारों पर भी स्वच्छता के स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वही नगर पंचायत में ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात लोगों को बताई जा रही है। नगर में लगे कूड़े के डिब्बे में सूखे व गीले कचरे को रखने की सलाह प्रत्येक घरों को दी जा रही है तथा अपने आसपास गंदगी ना होने के लिए साफ सफाई पर ध्यान देने की बात बताई जा रही। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में नगर पंचायत के सभी कर्मचारी लगाए गए हैं। अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर को नंबर वन बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है वही नगर पंचायत को हरा भरा व स्वच्छ बनाने के लिए लगातार कार्य जारी है।