ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल के गेट के बाहर छुट्टी के बाद खड़े हो जा रहे बच्चे
भदोही ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल के गेट के बाहर छुट्टी के बाद खड़े हो जा रहे बच्चे
डिजिटल डेस्क, भदोही। ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल में छुट्टी के समय की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। छुट्टी के बाद इंटर के छात्रों के गेट के बाहर खड़े रहने से प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। शिकायतों के बावजूद भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसमें प्रतिदिन अभिभावकों को दो-चार होना पड़ रहा।
विद्यालय की छुट्टी हो जाने के बाद वहां पढ़ने वाले इंटर के अधिकांश छात्र गेट के बाहर झुंड बनाकर खड़े हो जाते हैं। इसके कारण जाम लग जाता है। वह देखते रहते हैं कि अभिभावक अपने बच्चों को बाइक पर बैठाकर जाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन हार्न सुनने के बावजूद भी हटने का नाम नहीं लेते। उसमें से अधिकांश ऐसे बच्चे हैं जो वहां बाइक पर अपने बच्चों को ले जाने के लिए खड़े अभिभावकों से काफी बत्तमीजी से पेश आते हैं। हालांकि एक-दो अध्यापक गेट के बाहर खड़े बच्चों को हटाने की कोशिश तो करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बच्चे वहीं पर डटे रहते। इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। जाम में फंसकर अभिभावक भी परेशान हो जा रहे हैं।
यह समस्या एक-दो दिन की नहीं है बल्कि हर रोज की यह समस्या है। लेकिन इसके बावजूद भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वैसे पूर्व में यह समस्या नहीं रहती थी। जबसे नई प्रधानाचार्य ने कार्यभार संभाला है। तभी से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। शायद वह छात्र उनकी भी नही सुनते। अगर छुट्टी के समय पुलिस वहां पर एक-दो दिन गश्त करे तो हो सकता है कि अभिभावकों को जाम की इस समस्या से छुटकारा मिल जाए।