प्रतिभापर्व में सम्मानित हुये बच्चे और अभिभावक

सिवनी प्रतिभापर्व में सम्मानित हुये बच्चे और अभिभावक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-05 11:02 GMT
प्रतिभापर्व में सम्मानित हुये बच्चे और अभिभावक

डिजिटल डेस्क, सिवनी।राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार और पालकों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार  प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर सह मिशन संचालक डॉ राहुल हरिदास फटिंग तथा जिला परियोजना समन्वयक गोपाल सिंह बघेल और विकासखंड समन्वयक सुनील राय के मार्गदर्शन में विकासखंड सिवनी में भी शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष प्रयास किया जा रहा है। प्रतिभापर्व प्रभारी बीएसी गजेंद्र सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार सभी शालाओं में प्रतिभापर्व मूल्यांकन का आयोजन जनवरी माह में किया गया। जिसमें वर्कबुक और प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर बच्चो का मूल्यांकन किया गया। राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेश अनुसार प्रत्येक शाला में कक्षावार सबसे अधिक अंकध्ग्रेड प्राप्त करने वाले बच्चों और उनके पालकों को सम्मानित किए जाने के लिए विकासखंड के सभी स्कूलों में एसएमसी के सदस्यों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों और पालकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इन गतिविधियों से पालकों को स्कूल से जुडऩे का अच्छा अवसर मिलता है। पालक अपने बच्चों की पढ़ाई और शैक्षणिक स्तर से भी परिचित होते है। 

५२ केंद्रों में २१८६ ने दी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा शुक्रवार को समाजशास्त्र, गृहविज्ञान, बुककीपिंग, इनवायरमेंटल एण्ड रुरल डेंवलपमेंट विषय की परीक्षा जिले के 52 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। जिसमें कुल 2233 दर्ज परीक्षाथिर्यो में से 2186 उपस्थित तथा 47 अनुपस्थित पाए गए। शुक्रवार को एक भी नकल प्रकरण नहीं बना।
 

Tags:    

Similar News