झाबुआ जिले का ग्राम मेलपाड़ा विवाद विहीन हेतु चयनित सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने किया ऑनलाईन शुभारंम

झाबुआ जिले का ग्राम मेलपाड़ा विवाद विहीन हेतु चयनित सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने किया ऑनलाईन शुभारंम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-20 09:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ भारत के मुख्य न्यायाधिपति श्री एस.ए. बोबडे़ के द्वारा विगत दिवस ऑनलाईन वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से झाबुआ जिले के ग्राम मेलपाड़ा (ग्राम पंचायत गोला छोटी) तहसील व विकास खंड झाबुआ को मुकदमेबाजी और झ्रगड़ों से निजात दिलाने एवं विवादो से दूर रहने के अवधारणा को साकार करते हुए ऑनलाईन ई-शुभारंम करके विवाद विहीन ग्राम योजना अंतर्गत मेलपाड़ा ग्राम को चयनित किया गया। ग्राम मेलपाड़ा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रामवासियों के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ के द्वारा किया गया। प्रारंभ में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, तड़वी, स्कूल शिक्षक, ग्राम के गणमान्य नागरिकगण एवं महिलाओं तथा बच्चों को आपसी सुलह-समझौते से विवादों का समाधान करने की समझाईस दी गई एवं गांव को विवाद विहीन बनाये रखने के लाभों से परिचित कराया गया तथा शांतिप्रिय एवं सद्भाव से सभी ग्रामवासियों के साथ कोई भी झगड़ा और विवाद करने का सभी ग्रामवासियों ने संकल्प लिया तथा गांव में एवं परिवार में कोई आपसी झगड़ा या विवाद होने की स्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से राजीनामा, मध्यस्थता, लोक अदालत आदि के माध्यम से आपसी सामंजस्य और सहमति के आधार पर विवादों का समाधान करने के लिये पहल की गई। ऑनलाईन वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस श्री बोबड़े द्वारा जबलपुर उच्च न्यायालय से मध्यप्रदेश के कार्यवाह चीफ जस्टिस श्री संजय यादव एवं सदस्य सचिव श्रीमती गिरिबाला सिंह के साथ ग्राम मेलपाड़ा को विवाद विहीन चयनित होने की घोषण की गई। जिसका स्वागत सभी ग्रामवासियों के साथ जिला जज श्री राजेश कुमार गुप्ता एवं अपर जिला जज एवं सचिव प्राधिकरण श्री राजेश देवलिया व अन्य उपस्थित न्यायाधीशगणों ने ताली बजाकर किया गया। मेलपाड़ा के स्कूल को प्राकृतिक फूलों और पौधों से सजाकर विवाद विहीन ग्राम के बैनर और बोर्ड जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ की ओर से लगाये गये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार गुप्ता, अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री देवलिया, अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री गौरव प्रज्ञानन, न्यायिक मजिस्ट्रेटगण श्री राजकुमार चौहान, श्री हर्ष ठाकुर, श्री अंशुल जैन, श्री अमन सुलिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री इडला मौर्य, सब-इंस्पेक्टर श्री गुलाब वर्मा, ग्राम सरपंच, सचिव, तडवी, शिक्षक, आंनगबाडी कार्यकर्ता एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Similar News