छतरपुर: 10 दिवसीय कोरोना जागरूकता जन आंदोलन चलाकर किया जागरूक

छतरपुर: 10 दिवसीय कोरोना जागरूकता जन आंदोलन चलाकर किया जागरूक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-01 08:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार इकाई छतरपुर द्वारा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर 2020 तक 10 दिवसीय ’कोरोना जागरूकता जन आंदोलन’ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। छतरपुर जिले के शहरी क्षेत्र एवं विकासखंड नौगांव, ईशानगर और राजनगर के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मोबाइल वैन, चलित वाहन प्रदर्शनी, बैनर, दीवार लेखन, पंपलेट वितरण, मास्क वितरण सेनीटाइजर का उपयोग करवाते हुए शपथ दिलाकर प्रेरित किया गया। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के प्रचार अधिकारी श्रवण कुमार साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी कोरोना वायरस की संक्रमण का खतरा टला नहीं है, बाजार हाट लगने लगे हैं, शादियों के सीजन न होते हुए भी भीड़ अधिक होने लगी है। सर्दी के मौसम में कोरोना वायरस की बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए इसकी रोकथाम के लिए जन सहयोग से ही बचाव संभव है। 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी की तर्ज पर लोगों को सावधानी बरतना जरूरी है। चलित वैन के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोरोना गाइडलाइन अनुसार जानकारी देकर समझाइश दी गई और बताया गया कि घर से बाहर निकलते हैं तो सही तरह से मास्क लगाकर ही निकलें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। साफ दिखने वाले हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं। सेनिटाइज का उपयोग करते रहें। इस तरह की सावधानियां अपना कर अपने आप को और अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को बचाया जा सकता है। इसके साथ ही सीधा संवाद कर सवालों का सही जवाब देकर समाधान किया गया। भारत सरकार के पंजीकृत दल शुभम महिला मंडल छतरपुर के द्वारा बुंदेली गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को मनोरंजन करते हुए जानकारी दी गई। 30 दिसंबर 2020 को समापन के अवसर पर राजनगर के स्वास्थ्य केंद्र एवं महिला बाल विकास विभाग व ग्रामीण अंचलों में आंदोलन चलाकर समापन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ. अंकुर भटनागर, आयुष चिकित्सा अधिकारी एम.एल.परते, रविता पटले स्टाफ नर्स एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी शशि शिंदे एवं अलग-अलग सेक्टर के पर्यवेक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस से बचाव के लिए शपथ दिलाकर गाइडलाइन के अनुसार जानकारी दी गई।

Similar News