पहले लव फिर शादी नाम पर धोखा, युवक को लगाई 9 लाख रुपए की चपत 

फेसबुक पर दोस्ती पहले लव फिर शादी नाम पर धोखा, युवक को लगाई 9 लाख रुपए की चपत 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-02 15:02 GMT
पहले लव फिर शादी नाम पर धोखा, युवक को लगाई 9 लाख रुपए की चपत 

डिजिटल डेस्क, वर्धा. एक युवक को फेसबुक पर युवती से दोस्ती कर चैटिंग करनी महंगी पड़ी। युवती ने युवक को विवाह करने का झांसा देकर पहले तो कई कारण बताए और उससे साढ़े 9 लाख रुपए का चूना लगा दिया। रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत प्रताप नगर में गुरुवार को सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, प्रताप नगर निवासी फरियादी कृणाल रवींद्र गावंडे मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। 2 जून 2019 की दोपहर 2 बजे के दौरान आरोपी युवती ने फरियादी को फेसबुक पर फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजी। जिसे पीड़ित युवक ने स्वीकार किया, इसके बाद शुरु हो गया चैटिंग का सिलसिला। बातचीत आगे बढ़ते हुए वाट्सएप पर आ गई।

बात जब प्रेम के बाद विवाह तक पहुंची, तो युवती ने अपनी बातों में लेकर पीड़ित से समय-समय पर 9 लाख 53 हजार 200 रुपए ले लिए। इसके बाद जब पीड़ित को ठगा महसूस हुआ, तो वो शिकायत लेकर सीधे रामनगर पुलिस थाना पहुंचा। जहां आरोपी युवती के खिलाफ धारा 419, 420, 504, 506, 66 डीआईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आगे की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।

Tags:    

Similar News