नीमच: पीएम स्‍व निधि योजना के तहत मिली सहायता /खुशियों की दांस्‍ता/ पानी पूरी एवं चाट समोसे बेचकर खुश है चौथमल

नीमच: पीएम स्‍व निधि योजना के तहत मिली सहायता /खुशियों की दांस्‍ता/ पानी पूरी एवं चाट समोसे बेचकर खुश है चौथमल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-02 10:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच पीएम स्वनिधि योजना (मुख्यमंत्री पथ पर विक्रेता योजना) के अन्‍तर्गत दस हजार रूपये का ऋण पाकर चौथमल पानी पूरी का व्यवसाय पुन:प्रारम्‍भ कर बहुत प्रसन्‍न है। स्‍कीन नम्‍बर 9 नीमच निवासी चौथमल पानी पूरी एंव चाट समोसे का ठेला लगाकर दो वक्‍त की रोटी कमाता हैं। परन्‍तु वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन में उसका यह काम-धन्‍धा बंद हो जाने से परिवार का गुजर बसर करना बहुत कठिन हो गया था। ऐसे में पीएम स्‍वनिधि योजना(मुख्‍यमंत्री पथ पर विक्रेता योजना)के बारे में पता चला,तो उसने नगरपालिका नीमच से सम्‍पर्क कर, उक्‍त योजना के अन्‍तर्गत अपना पंजीयन करवाया और ऋण हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया। इससे उसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रूपये का ऋण इलाहाबाद बैंक शाखा नीमच से प्राप्‍त हुआ। आज वह बहुत प्रसन्‍न है,कि संकट इस घडी में पीएम स्‍वनिधि स्‍ट्रीट वेण्‍डर योजना से उसे सहायता मिली और वह अपना व्‍यवसाय पुन:प्रारम्‍भ कर सका। चौथमल शासन को धन्‍यवाद दे रहा है।

Similar News