चंद्रा कोचर को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया
चंद्रा कोचर को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईसीआईसी बैंक की पूर्व मुख्यकार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर को समन भेजकर 3 मई को पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा गया है। इसके अलावा चंदा के पति दीपक कोचर और उनके देवर राजीव कोचर को भी 30 अप्रैल को मुंबई स्थित ईडी ऑफिस में हाजिर रहने को कहा गया है। सभी को पीएमएलए कानून के तहत बयान दर्ज करने को कहा गया है। आरोपियों को वित्तीय जानकारी के लिए कुछ दस्तावेज भी साथ लाने को कहा गया है। बता दें कि चंदा कोचर पर वीडियोकॉन समूह को नियमों की अवहेलना कर 3250 करोड़ रुपए कर्ज देने का आरोप है। जांच एजेंसियों के मुताबिक बदले में उन्हें पति की कंपनी के जरिए घूस मिली थी। सीबीआई इस मामले में चंदा कोचर, वेणुगोपाल धूत और दूसरे आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है। वहीं पैसे गैरकानूनी रूप से विदेश भेजे जाने के खुलासे के बाद ईडी भी मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मामला सामने आने के बाद कोचर को पद छोड़ना पड़ा था। मामले में कोचर से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है साथ ही मुंबई और औरंगाबाद में जांच एजेंसियों ने छापेमारी भी गई थी।