श्योपुर: राष्ट्रीय वेडर ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज सीईओ जिला पंचायत ने जारी किये दिशा-निर्देश
श्योपुर: राष्ट्रीय वेडर ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज सीईओ जिला पंचायत ने जारी किये दिशा-निर्देश
डिजिटल डेस्क, श्योपुर। श्योपुर पंचायत राज संचालनालय मप्र भोपाल द्वारा स्ट्रीट वेडर ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रदेश के जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश जारी कर दिये गये है। इन निर्देशो कें अतर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम 24 सितंबर 2020 को पूर्वान्ह 11.30 बजे आयोजित किया जावेगा। स्ट्रीट ऋण वितरण कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवो व ग्राम रोजगार सहायको को कार्यक्रम से जोडा जावे। पंचायतों के तीनो स्तर के सोशल मीडिया अकाउण्ट्स तथा फेसबुक, टिव्टर, इस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप आदि का लेखा पंजीकृत कर रखा जावे तथा इन सोशल मीडिया अकाउण्ट्स के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जावे। तीनो स्तर के पंचायत पदाधिकारियो, प्रधानों व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्रामीणजन का प्री-रजिस्ट्रेशन www.mp.mygov.in पर कराया जावे। अधिकाधिक प्री-रजिस्ट्रेशन कराए जाए तथा प्री-रजिस्टर्ड व्यक्तियों को कार्यक्रम की लिंक उचित समय पर उपलब्ध कराई जाए, लिक के माध्यम से अधिकाधिक व्यक्ति कार्यक्रम देख सके। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। कार्यक्रम का प्रसारण देखने हेतु लाइव लिंक http://webcast.gov.in/mp/cmevents/पर उपलब्ध रहेगी। इसका भी प्रचार-प्रसार किया जावे। कार्यक्रम के हैशटैग एवं प्रोमो की वीडियो फिल्म को शोसल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्म पर शेयर करे। कार्यक्रम दूरदर्शन के डीडी एमपी चौनल पर भी लाइव दिखाया जावेगा। अतः ग्राम पंचायत कार्यालयों में भी कार्यक्रम टीवी पर देखने हेतु समुचित व्यवस्था की जावे। ताकि ग्रामीणजन उपस्थित होकर सुविधापूर्वक कार्यक्रम देख सकें। विभिन्न विभागो के समस्त अधिकारियो/जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दी जावे। समस्त ग्रामों में कार्यक्रम में प्रतिभागिता एवं सम्मिलित होने हेतु डोंडी भी पिटवाई जावे। इन निर्देशो का पालन सुनिश्चित किया जावे। सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने जिले की जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को राष्ट्रीय वेडर ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु जारी दिशा-निर्देशो से अवगत करा दिया गया है। साथ ही मैदानी स्तर तक के अधिकारीध्कर्मचारियों को इस कार्यक्रम के आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित करने के आदेश भी दिये है।